Redmi Note 13 Pro+ 5G का भारत में इसी साल जनवरी में पेश किया था. कंपनी ने फोन के साथ रेडमी नोट 13 5G और नोट 13 Pro 5G को भी लॉन्च किया था. बात करें रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G की तो इसमें फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है और ये एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है. इस रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200-अल्ट्रा SoC, 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. खास बात ये है कि इस फोन में 200-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.
इस फोन को देश में तीन कलर ऑप्शन और तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है, और अब कंपनी इस फोन को नए अवतार में पेश करने के लिए तैयार है. कंपनी भारत में Redmi Note 13 Pro+ 5G को वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन या AFA एडिशन में लॉन्च किया जाता है.
X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में बताया गया है कि Xiaomi India ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) के सहयोग से 30 अप्रैल को Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैंपियंस वेरिएंट लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. पोस्ट के साथ एक टीज़र भी जारी किया गया है, जिसमें फोन के बैक पैनल के आउटलाइन को देखा जा सकता है.
Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैंपियंस वेरिएंट कैमरे और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के चारों ओर गोल्डेन लाइन के साथ ब्लू कलर में दिखाई देता है, जिसके टॉप राइट कोने पर AFA लोगो मौजूद है.
इस बीच टिपस्टर ईशान अग्रवाल (@ishanagarwal24) ने आने वाले रेडमी नोट 13 प्रो+ 5जी वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन की लीक हुई लाइव फोटो शेयर कीं हैं. यहां ऊपरी दाएं कोने पर लोगो और पीछे के पैनल के निचले आधे हिस्से में सफेद धारियों के साथ नीले कलर में दिखाई देता है.
फोटो: Mi.
कीमत की बात करें तो Redmi Note 13 Pro+ 5G भारत में 31,999 रुपये से शुरू होता है, जो कि इसके 8GB + 256GB ऑप्शन की कीमत है. जबकि इसके 12GB + 256GB की कीमत 33,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को फ्यूज़न ब्लैक, फ्यूज़न पर्पल और फ्यूज़न व्हाइट कलर वेरिएंट में पेश किया गया है.
फिलहाल इस नए मॉडल के बारे में और कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन में मौजूदा नोट 13 प्रो+ 5G की तरह ही फीचर्स होने की उम्मीद की जा रही है.
.
Tags: Mobile Phone, Redmi, Xiaomi
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 08:56 IST