मेंटल पीस के लिए जरूरी है कि घर में टूटी हुई चीजों को न रखा जाए.टूटी-फूटी चीजें घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को रोकती हैं.
Vastu Tips For Concentration : वास्तु शास्त्र के अनुसार घर या ऑफिस का सामान सही दिशा में नहीं हो तो इसका सीधा प्रभाव व्यक्ति के शरीर और दिमाग पर पड़ता है. जिसके कारण उसे कई तरह की समस्या हो सकती है. हमारे आसपास की मौजूद ऊर्जा हमारी कार्यक्षमता पर सीधा असर डालती है. अगर यह सकारात्मक है तो ठीक है और अगर यह नकारात्मक है तो आपकी मेहनत पर पानी फेर सकती है. फिर चाहे आप लाख कोशिश कर लें, आपकी सेहत के साथ आपके मूड और आपकी दिमागी हालत की भी यह जिम्मेदार हो सकती है. ऐसे में इससे बाहर निकलने में कुछ वास्तु टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं. क्या हैं वे वास्तु उपाय? जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य योगेश चौरे से.
1. मानसिक शांति पाने के लिए आपको घर में वास्तु का ध्यान रखना चाहिए. कुछ वास्तु के टिप्स अपनाकर आप दिमाग को शांत रख सकते हैं. आपको घर के उत्तर पूर्वी दिशा में लाल, गुलाबी रंग के शेड्स और कूड़ेदान नहीं रखने चाहिए. उत्तर पूर्वी दिशा में अखबार भी नहीं रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें – बढ़ने लगा है कर्ज का बोझ, मकान बिकने की आ गई नौबत, हो सकता इस ग्रह का अशुभ परिणाम, करें ये सरल उपाय
2. मेंटल पीस के लिए जरूरी है कि घर में टूटी हुई चीजों को न रखा जाए. टूटी-फूटी चीजें घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को रोकती हैं, इसलिए सभी टूटी हुई चीजें जैसे शीशा, बर्तन और फर्नीचर को घर से बाहर कर देना चाहिए.
3. ऑफिस या घर में आप किस दिशा में मुख करके बैठते हैं, इस पर भी ध्यान देना जरूरी है. अगर अक्सर काम करते हुए या फिर घर में उठते-बैठते आपका मुख ज्यादातर दक्षिण-पश्चिम दिशा में रहता है तो इससे भी व्यक्ति का मन काम में नहीं लगता है. ऐसे में व्यक्ति को बेवजह तनाव रहता है और उसे बहुत अधिक गुस्सा आता है.
4. अगर आपको ऐसा लगता है कि घर के सभी सदस्य अक्सर तनाव में रहते हैं या फिर उनका काम में मन नहीं लगता है तो आपको घर में हवा के बहाव पर ध्यान देना चाहिए. कुछ लोग अपने घर के खिड़की-दरवाजे हर समय बंद रखते हैं तो ऐसा करने से हवा का प्रवाह सही नहीं होता है, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा नहीं आ पाती है और उनके काम के साथ-साथ उनकी सेहत पर भी असर पड़ता है.
यह भी पढ़ें – किस पत्ते पर लगाएं भगवान को भोग? भूलकर भी इन धातु के बर्तन का न करें उपयोग, जानें नियम
5. घर और ऑफिस में अपने कार्य क्षेत्र के आस-पास गंदगी बिल्कुल नहीं होने दें. इससे न सिर्फ आपको मानसिक तनाव हो सकता है बल्कि ये आपके ऑफिस और घर में आने वाली सकारात्मकता को भी बाधिक करती है. इससे आपकी तरक्की पर भी नकारात्मक असर पड़ता है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 15:24 IST