नई दिल्ली. Itel S24 को भारत में 23 अप्रैल को लॉन्च किया गया. ये चीनी स्मार्टफोन कंपनी का लेटेस्ट बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है. ये नया फोन MediaTek Helio G91 पर चलता है और इसमें 5,000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसमें डायनामिक बार भी दिया गया है जो फ्रंट कैमरा कटआउट के आसपास नोटिफिकेशन्स भी शो करता है. खास बात ये है कि इस बजट स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.
Itel S24 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. इसे वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ग्राहक इसे अमेजन के जरिए खरीद सकते हैं. इस फोन के साथ 999 रुपये की Itel 42 वॉच फ्री भी मिलेगी. ग्राहक अप्रैल के आखिरी हफ्ते से रिटेल आउटलेट्स से खरीद पाएंगे.
Itel S24 के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड Itel OS 13 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच HD+ (720×1,612 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G91 प्रोसेसर मौजूद है. इसमें मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी दिया गया है. इससे रैम को वर्चुअल तरीके से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही एक QVGA डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. वहीं, फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा भी फोन में मौजूद है. इसमें डुअल DTS स्पीकर्स और सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में Wi-Fi, Bluetooth, GPS, 4G और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. Itel S24 की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.
.
Tags: 5G Smartphone, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 06:28 IST