AC Tips: इस बार गर्मी अप्रैल के महीने में ही सताने लगी है. अब घर में बिना एसी-कूलर चलाए बैठना मुश्किल हो गया है. ऐसे में लोग हर रोज कई घंटों तक एसी ऑन रखते हैं. इससे ठंडक तो मिलती है लेकिन बिजली का बिल रॉकेट की तरह ऊपर भागने लगता है. कई लोग बीच में एसी को कुछ समय बंद रख बिजली बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये उपाय भी ज्यादा काम आता नहीं दिखता. हालांकि, यदि आप एसी चलाते समय कुछ टिप्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल करें तो जरूर बिजली बचा सकते हैं. आज हम आपको एसी के एक ऐसे मोड (AC Mode) के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके हजारों रुपये बच सकते हैं.
दरअसल एयर कंडीशनर (AC) में कई सारे मोड (Mode) दिए होते हैं. ज्यादातर लोग एसी तो इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसके मोड का सही से इस्तेमाल नहीं करते जिसकी वजह से बिजली का बिल तेजी से बढ़ने लगता है. आज हम आपको एसी के एक ऐसे खास मोड की जानकारी देने जा रहे हैं जिसके ऑन होने से बिजली का बिल काफी कम हो जाता है. अगर आप भी घर में एसी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए.
एयर कंडीशनर में होते हैं कई सारे मोड्स
आपको बता दें कि एयर कंडीशन में कई सारे मोड दिए होते हैं. इनमें से ड्राई मोड, हीट मोड, स्लीप मोड, कूल मोड और आटो मोड आपको लगभग सभी तरह के एसी में मिल जाएंगे. ये सभी मोड अलग-अलग कंडीशन और वेदर के अनुसार सेट किए जाते हैं. अगर इन मोड्स का सही से इस्तेमाल करते हैं तो एसी की लाइफ को बढ़ाने के साथ साथ बिजली बिल को बढ़ने से भी रोका जा सकता है. अगर आप भी एसी के बिल से परेशान है तो बता दें कि आप अपने एसी को आटो मोड पर रखें.
यह मोड घटाएगा बिजली का बिल
आपको बता दें कि आप जैसे ही अपने एयर कंडीशनर को आटो मोड पर सेट करते हैं तो इससे एसी के ड्राई मोड, कूल मोड और हीट मोड भी ऑन हो जाते हैं. एसी का आटो मोड टेम्प्रेचर के अनुसार अपने आप स्पीड और कूलिंग को मैनेज करता है. एसी का आटो मोड ही यह सेट करता है कि कब एसी का फैन चलेगा, कब कंप्रेसर ऑन रहेगा कब बंद रहेगा. यह मोड रूम के तापमान की लगातार निगरानी करता है और उसी के अनुसार एसी की सेटिंग करता है.
इस तरह से कम होगा बिजली का बिल
जब कमरे का तापमान अधिक होता है तो एयर कंडीशनर का आटो मोड कंप्रेसर को ऑन कर देता है और जब रूम ठंडा हो जाता है तो कंप्रेसर बंद हो जाता है. इसी तरह कमरे की हवा में नमी होने पर एसी का आटो मोड डीह्यूमिडिफिकेशन मोड को एक्टिवेट कर देता है. एसी का आटो मोड एसी को लगातार ऑन नहीं रखता जिससे बिजली का बिल बचाने में काफी मदद होती है. यह मोड स्प्लिट और विंडो दोनों ही तरह के एसी में पाया जाता है.
.
Tags: Air Conditioner, Tech news hindi, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 07:21 IST