नई दिल्ली. Apple अगले महीने अपने हार्डवेयर इवेंट Let Loose को आयोजित करने जा रहा है. ये 2024 में कंपनी का पहला मेजर लॉन्च इवेंट होगा. इसकी लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल चैनल के जरिए होगी. फिलहाल कंपनी ने साफ तौर पर ये जानकारी नहीं दी है कि इवेंट में क्या पेश किया जाएगा. हालांकि, ये उम्मीद की जा रही है कि कंपनी नए अपग्रेडेड iPad Pro और iPad Air मॉडल्स को नए Apple Pencil को लॉन्च कर सकती है. नेक्स्ट जनरेशन iPad Pro को नए M3 चिप के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. साथ ही इसमें पहली बार OLED स्क्रीन भी दी जा सकती है.
Apple ने वर्चुअल लॉन्च इवेंट के लिए इनवाइट भी ड्रॉप किया है. ये इवेंट 7 मई को 7am PT (7:30pm IST) आयोजित किया जाएगा. इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग ऑफिशियल वेबसाइट और ऐपल टीवी ऐप के जरिए की जाएगी. इस इवेंट पोस्टर में Let Loose टैगलाइन को देखा भी जा सकता है. यहां ड्राइंग दिखाई दे रहा है, जिसमें हाथ में ऐपल पेंसिल है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इवेंट का मेन फोकस iPad पर ही होगा.
Apple द्वारा अपकमिंग इवेंट में नए iPad Air और iPad Pro मॉडल्स को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. iPad Pro मॉडल्स में OLED डिस्प्ले और M3 चिप दिए जाने की उम्मीद है. टिप्स्टर्स से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें पतले बेजल्स होंगे और ये ग्लॉसी और मैट स्क्रीन वर्जन में उपलब्ध होंगे. इनमें MagSafe चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है. इनमें बदला हुआ नया कैमरा मॉड्यूल और लैंडस्केप ओरिएंटेड फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है.
iPad Air में M2 चिप दिया जा सकता है और इसे 10.9-इंच और 12.9-इंच स्क्रीन साइज में ऑफर किया जाएगा. कंपनी एक अपडेटेड Magic Keyboard और Apple Pencil भी पेश कर सकती है. इनमें नया स्क्वीज़ जेस्चर फीचर भी मिल सकता है.
.
Tags: Apple, Iphone, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 13:06 IST