नई दिल्ली. Infinix Note 40 Pro Plus 5G की बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है. ग्राहक इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इस फोन को सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट में उतारा गया है. ग्राहक इसे ओब्सिडियन ब्लैक और विंटेज ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
Infinix Note 40 Pro Plus 5G की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है. साथ ही ग्राहक HDFC या SBI क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए 2,000 रुपये के डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 22,999 रुपये हो जाएगी. ग्राहक पुराना डिवाइस एक्सचेंज कर भी 2,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. ग्राहकों को 3020mAh कैपेसिटी के साथ 20W वायरलेस पावर बैंक Infinix MagPower भी मिलेगा.
Infinix Note 40 Pro Plus 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 12GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेजे के साथ MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 1,300 nits पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 20W वायरलेस मैगचार्ज सपोर्ट दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिाय गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP कैमरा भी दिया गया है. Infinix Note 40 Pro Plus एंड्रॉयड 14 बेस्ड XOS 14 पर चलता है. कंपनी ने दो एंड्रॉयड OS अपडेट्स का वादा भी किया है. इसमें JBL ट्यून्ड डुअल स्पीकर्स भी दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. ये फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP53 रेटेड है.
.
Tags: 5G Smartphone, Infinix, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 13:04 IST