UP Top News Today 25 April 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आगरा, बरेली और शाहजहांपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। आगरा में पीएम मोदी 1 बजे के बाद पहुंचेंगे। बरेली के आलमपुर जाफराबाद में प्रधानमंत्री मोदी दोपहर साढ़े तीन बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे। शाहजहांपुर में पांच बजे जनसभा होगी।
यूपी की कन्नौज और इटावा लोकसभा सीट पर इस बार दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी के सामने उनकी पत्नी ने ही चुनाव मैदान में ताल ठोक दिया है। इटावा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के सामने उनकी पत्नी मृदुला ने नामांकन कर चुनाव चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तो कन्नौज से भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक की पत्नी नेहा पाठक भी चुनावी समर में कूद पड़ी।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
पीएम मोदी आज आगरा, बरेली और शाहजहांपुर में करेंगे रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आगरा, बरेली और शाहजहांपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। आगरा में पीएम मोदी 1 बजे के बाद पहुंचेंगे। बरेली के आलमपुर जाफराबाद में प्रधानमंत्री मोदी दोपहर साढ़े तीन बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाजहांपुर में बरेली मोड़ स्थित मैदान पर शाम पांच बजे से सभा को संबोधित करेंगे। आगरा, बरेली व शाहजहांपुर की सभाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कन्नौज और इटावा में बीजेपी प्रत्याशी के सामने पत्नी ही ने ठोंकी ताल, जानें क्यों
यूपी की कन्नौज और इटावा लोकसभा सीट पर इस बार रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। दरअसल इन दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी के सामने उनकी पत्नी ने ही चुनाव मैदान में ताल ठोक दिया है। इटावा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के सामने उनकी पत्नी मृदुला ने नामांकन कर चुनाव चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तो कन्नौज से भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक की पत्नी नेहा पाठक भी चुनावी समर में कूद पड़ी।
कन्नौज और इटावा में बीजेपी प्रत्याशी के सामने पत्नी ही ने ठोंकी ताल, जानें क्यों
सीट खोने का डर या दबाव? अखिलेश यादव आखिर कन्नौज से क्यों लड़ रहे हैं चुनाव; क्या वजह
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कभी समाजवादी पार्टी के सिद्धांत पुरुष राममनोहर लोहिया की कार्यस्थली रही कन्नौज लोकसभा सीट पर खुद लड़ने का फैसला यूं ही नहीं किया। अव्वल तो वह इस सवाल पर पूर्णविराम लगाना चाहते थे कि सपा अध्यक्ष खुद ही लड़ाई से क्यों दूर हैं? दूसरे पार्टी की जिला इकाई के दबाव के साथ ही परंपरागत पारिवारिक सीट पर कहीं कोई संशय न रह जाए लिहाजा उन्होंने खुद ही मैदान में उतरने के फैसला किया।
सीट खोने का डर या दबाव? अखिलेश यादव आखिर कन्नौज से क्यों लड़ रहे हैं चुनाव; क्या वजह
भाजपा विधायक अजय सिंह ने कहा-मेरे यहां पड़ा ईडी का छापा, प्रवर्तन निदेशालय का इनकार
बस्ती की हरैया सीट से भाजपा के विधायक अजय सिंह ने कहा कि बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम जांच के लिए उनके लखनऊ स्थित कार्यालय पर पहुंची, लेकिन कार्यालय बंद था। उन्होंने कहा कि वह किसी भी समय जांच के तैयार हैं। हालांकि ईडी ने उनके कार्यालय पर छापे से इनकार किया है। बुधवार को अपने क्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा कि उनका गोमती नगर के सहारा प्लाजा में कार्यालय है।
भाजपा विधायक अजय सिंह ने कहा-मेरे यहां पड़ा ईडी का छापा, प्रवर्तन निदेशालय का इनकार
मिलेट्री स्पेशल ट्रेन में लगी चेन चोरी, आरपीएफ आईजी पता लगाने पहुंचे
पंजाब से चली मिलेट्री स्पेशल ट्रेन में चेनें गायब होने पर रेल मुख्यायल गंभीर है। ट्रेन की लोहे की चेनें की चोरी का पता लगाने बुधवार को आरपीएफ के उत्तर रेलवे के मुख्य प्रधान सुरक्षा आयुक्त आईजी एएन मिश्रा मुरादाबाद पहुंचे। आईजी ने डिपो में वैगनों को देखा। साथ ही रेलवे स्टेशन व यार्ड का मुआयना किया। इस मौके पर आईजी ने कहा कि मिलेट्री स्पेशल ट्रेन की घटना का पता लगाया जा रहा है।
मिलेट्री स्पेशल ट्रेन में लगी चेन चोरी, आरपीएफ आईजी पता लगाने पहुंचे
चौथा फेरा शुरू होते ही दुल्हन ने शादी से किया इनकार, वापस लौटी बारात
यूपी के कानपुर में चौबेपुर के एक गांव में चौथा फेरा शुरू होते ही दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। लोगों के समझाने के बावजूद नहीं मानी। धूमधाम से बारात लाए वर पक्ष को बिना दुल्हन लौटना पड़ा। बुधवार को दिनभर पंचायत चली। हालांकि मामले में समझौता हो गया। वहीं, दुल्हन का कहना है कि उसने पहले ही दूल्हे को फोन कर बारात लाने से मना कर दिया था।
चौथा फेरा शुरू होते ही दुल्हन ने शादी से किया इनकार, वापस लौटी बारात
बैंड-बाजा और घोड़ी नहीं लाया दूल्हा तो दुल्हन ने तोड़ी शादी, कंगन तोड़ लौटाई बारात, पढ़ें पूरा मामला
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में वर पक्ष के बारात में बैंडबाजा व घोड़ी ना लाना दुल्हन को नागवार गुजरा। इस बात से नाराज दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। दुल्हन ने कंगन तोड़ दिए। दुल्हन के शादी से इनकार करते ही बारातियों में हड़कंप मच गया। दुल्हन को मनाने के प्रयास भी शुरू कर दिए। शादी समारोह में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घरातियों, बरातियों में सुलह समझौते के प्रयास शुरू कर दिए।
बैंड-बाजा और घोड़ी नहीं लाया दूल्हा तो दुल्हन ने तोड़ी शादी, कंगन तोड़ लौटाई बारात, पढ़ें पूरा मामला
यूपी में कट सकते हैं एक लाख गैस कनेक्शन, कहीं आपका भी तो नहीं? चेक करें डिटेल
घरेलू गैस कनेक्शन को लेकर अब तेल कंपनियां सख्त रवैया अपनाने जा रही हैं। हर कंपनी ने अपने वितरकों को निर्देश जारी किए हैं कि प्रत्येक कनेक्शन की ई-केवाईसी कराई जाए। इस प्रक्रिया को फिलहाल तो तेजी से करने के निर्देश हैं। समय अपने पर इसके लिए अंतिम तिथि की भी घोषणा हो सकती है।
यूपी में कट सकते हैं एक लाख गैस कनेक्शन, कहीं आपका भी तो नहीं? चेक करें डिटेल
महिला का अपहरण कर गैंग रेप, तीन महीने तक बनाए रखा बंधक, छूटकर भागी
एटा के जैथरा में महिला का अपहरण कर आरोपियों ने गैंगरेप किया। तीन माह तक आरोपी बंधक बनाए रहे। किसी तरह से छूटकर आई पीड़िता ने शिकायत की। कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश के बाद जैथरा पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तीन आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
महिला का अपहरण कर गैंग रेप, तीन महीने तक बनाए रखा बंधक, छूटकर भागी
यूपी बोर्ड रिजल्ट : इंटर गणित की दी परीक्षा, जीव विज्ञान में चढ़ गया नंबर
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित होने के तीन दिन बाद बुधवार को बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रीवांस सेल (सहायता कक्ष) खोल दिया गया। पहले दिन एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा से संबंधित अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। अधिकांश परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने के बावजूद अनुपस्थित करने की शिकायत कराई।
यूपी बोर्ड रिजल्ट : इंटर गणित की दी परीक्षा, जीव विज्ञान में चढ़ गया नंबर
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।