हाइलाइट्स
शमी का पौधा घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
शमी का पौधा लगाने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है.
Shami Ka Paudha Gift Karna Chahiye Ya Nahi : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव भक्तों की सभी आकांक्षाओं को पूरा करते हैं. शिवलिंग पर शमी के पत्ते चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. साथ ही इसके पुण्य प्रताप से जीवन में चल रही परेशानी कम होती हैं और व्यापार में भी मुनाफा होता है. वहीं ये भी प्रचलित है कि ये पत्ता इंसान की किस्मत तक खोल देता है और अगर आप इस पौधे को अपने किसी भी प्रियजन को उपहार स्वरूप देते हैं तो उनकी किस्मत भी खुल सकती है. शमी को उपहार में देने से पहले किन बातों को जानना जरूरी है? ये बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
शनिदेव का पौधा
शमी का पौधा घर में रखने के लिए उत्तम है क्योंकि ये समृद्धि को आकर्षित करता है. साथ ही ये आपके घर और आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा को भी कम करता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये पौधा शनिदेव का पसंदीदा पौधा है.
यह भी पढ़ें – बेहद शुभ माना जाता है घर का ये कोना, पूजा स्थान के साथ बनावा सकते हैं ये रूम, भूलकर भी न बनवाएं बेडरूम और बाथरूम
शमी के पौधे का दान करना कितना सही?
शमी का दान करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है और घर में खुशियों का भी आगमन होता है, इसलिए शमी के पौधे का दान किया जा सकता है.
शमी के दान से मिलेगा शनिदेव का आशीर्वाद
ज्योतिष शास्त्र में शमी के पौधे को सोने के बराबर दान करना बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति शमी के पौधे का दान करता है, उसे शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही व्यक्ति के जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो सकती हैं. इसके अलावा शनि दोष से भी छुटकारा मिल सकता है.
शमी की पूजा के लाभ
शमी के पौधे की पूजा करने से कुंडली में शनि की स्थिति अनुकूल और मजबूत होती है. इसके अलावा, आप सभी समस्याओं से मुक्त हो सकते हैं. माना जाता है कि इसके प्रभाव से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है, इसलिए अगर आप शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो शमी के पेड़ की विधिपूर्वक पूजा करें.
यह भी पढ़ें – 4 तरह के होते हैं मनी प्लांट, वास्तु के अनुसार घर में कौनसा लगाना होगा शुभ, भूलकर भी न लगाएं ऐसा पौधा
दूर करता है नकारात्मकता
शमी का पौधा घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जीवन की समस्या दूर होकर पितृदोष से मुक्ति मिलती है. मान्यता है कि इस पौधे को पितर पक्ष के दौरान लगाने से पूर्वजों का आशीर्वाद मिलता है. इसके साथ ही न्याय के देवता शनिदेव की असीम कृपा भी मिलती है. ऐसे में जीवन सुख-समृद्धि और खुशियां आती हैं.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Shanidev
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 14:10 IST