ऐप पर पढ़ें
NEET UG 2024: राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। नीट-यूजी 2024 की इंटीमेशन स्लिप आज 24 अप्रैल 2024 को जारी की गई। नीट यूजी 2024 में रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर अपनी सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
नीट यूजी 2024 को लेकर एनटीए की ओर से जारी ऑफिशियल सूचना के अनुसार, नीट यूजी 2024 का आयोजन 5 मई 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा 13 भाषाओं में पेन और पेपर मोड से होगी।
नीट यूजी 2024 सिटी स्लिप चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर सिटी स्लिप इंटीमेशन का लिंक होम पेज पर दिया गया होगा जिसमें क्लिक कर अपनी लॉगइन डिटेल्स र्द कराएं, सब्मिट बटन दबाते ही सिटी स्लिप आपकी मोबाइल या कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगी। इसे डाउनलोड करें औैर भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट कराकर रख लें।
आपको बता दें कि नीट यूजी 2024 परीक्षा 5 मई 2024 को होगी। हालांकि लोकसभा चुनावों के चलते परीक्षा तिथियों में बदलाव हो सकता है। नीट यूजी परीक्षा में हर साल करीब 20 लाख छात्र भाग लते हैं। लेकिन इस साल नीट यूजी में रिकॉर्ड 23 लाख के करीब आवेदन आए हैं। नीट यूजी के जरिए देशभर के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस, बीएचएम, बीएएमएस, बीएससी नर्सिंग, डेंटल डिग्री आदि में दाखिला दिया जाता है।
देशभर मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की करीब 92000 सीटें, बीडीएस की 27600 सीटें, आयुष की 30700 सीटें और वेटरिनरी व एएच की करीब 500 सीटें हैं। इनमें प्रावइेट और सरकारी मेडिकल कॉलेज भी शामिल हैं।