ऐप पर पढ़ें
यूपी के कन्नौज में भीषण सड़क हादसे में 4 की जान चली गई। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ। तड़के हादसा होने के बाद से रास्ते में जाम लग गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से जा रही बस यात्रियों से भरी थी। तड़के का समय होने के चलते सभी यात्री सोए हुए थे। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक एक बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से होकर गोरखपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी। तड़के बस कन्नौज में थी। ठठिया थाना क्षेत्र में पिपरौली गांव के पास रात से चली आ रही बस के ड्राइवर को तड़के झपकी आने से बस अनियंत्रित हो गई। चालक बस संभाल नहीं पाया और बस डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में पहुंच गई। दूसरी ओर से ट्रक आ रहा था जिससे बस जा भिड़ी। ट्रक से भीषण टक्कर के चलते बस पलट गई और हादसे में 4 लोगों की जान चली गई। बस यात्रियों से भरी हुई थी। हादसा होते ही इलाके में चीख-पुकार मच गई।
बस में सवार 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसा बेहद भीषण था और उसकी आवाज से आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने बस से बाहर निकाला। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया। पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लगा जाम खुलवाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
पुलिस ने कहा कि हादसा बस चालक को झपकी आने के कारण हुआ था। मृतकों की शिनाख्त करके उनके घर वालों को हादसे की जानकारी दी जा रही है। साथ ही घायलों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।