देवघर (झारखंड): हनुमान जयंती हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. उस दिन भगवान हनुमान की उपासना की जाती है. माना जाता है कि इस दिन जो भी भक्त हनुमानजी की विधि विधान से पूजा करता है, उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. जीवन में सभी प्रकार के कष्ट समाप्त हो जाते हैं, क्योंकि हनुमानजी कलयुग के देवता माने जाते हैं. खासकर जिनकी कुंडली में शनि दोष है, उसे इस दिन पूजा अवश्य करनी चाहिए. इस साल हनुमान जयंती पर कई शुभ संयोग बनने जा रहे हैं, जो भक्तों के लिए हितकारी हैं. जानिए सब…
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस साल 23 अप्रैल को हनुमान जयंती का उत्सव देशभर में मनाया जाएगा. कई सालों के बाद ऐसा संयोग बनने जा रहा है, जब मंगलवार को सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ शुभ नक्षत्र में हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं, शनि दोष से तुरंत छुटकारा पाने के लिए इस दिन अगर सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर हनुमानजी को चोला चढ़ाएं और सिंदूर का तिलक माथे पर लगाएं, इससे शनि दोष जैसे ढैय्या या साढ़ेसाती में राहत मिलेगी.
शुभ योग का निर्माण
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि हनुमान जयंती के दिन दिन मंगलवार के साथ चित्रा नक्षत्र पड़ने जा रहा है. साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग और वज्र योग का भी निर्माण होने जा रहा है जो बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे मे अगर भक्त हनुमान जी की पूजा आराधना करता है तो भक्त के जीवन में सभी प्रकार के कष्ट समाप्त हो जाएंगे और जीवन मे सुख समृद्धि बनी रहेगी.
पूजा का शुभ मुहूर्त
हनुमान जी की पूजा हमेशा अभिजीत मुहूर्त में की जाती है. चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 23 अप्रैल के ब्रह्म मुहूर्त में 3 बजकर 23 मिनट से हो रही है. समापन अगले दिन 24 अप्रैल की सुबह 4 बजकर 18 मिनट मे होगा, इसलिए उदया तिथि के अनुसार हनुमान जयंती का व्रत 23 अप्रैल को ही रखा जाएगा. इस दिन 11 बजकर 59 मिनट से लेकर 12 बजकर 50 मिनट तक हनुमान जी की पूजा करना शुभ रहेगा.
.
Tags: Deoghar news, Hanuman Jayanti, Local18, Shanidev
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 16:24 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.