UP Top News Today 22 April 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अलीगढ़ लोस सीट पर मतदान होना है। ऐसे में प्रचार के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार यानि आज अलीगढ़ आ रहे हैं। वह करीब एक पांच मिनट रूकने के दौरान 40 मिनट चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दिल्ली सफदरगंज एयरपोर्ट से उड़कर दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर अलीगढ़ पहुंचेंगे। नुमाइश ग्राउंड में अलीगढ़ व हाथरस लोकसभा सीट की चुनावी जनसभा को पीएम संबोधित करेंगे।
उधर, बीएसपी सुप्रीमो मायावती सोमवार को गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में जनसभा को संबोधित करेंगी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सुबह 10 बजे किरावली के रामवीर क्रीड़ा स्थल पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। फिर जनसभा में किसानों से सीधे जुड़कर अपनी बात रखेंगे। जनसभा को पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया भी संबोधित करेंगे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के मंत्री संजय निषाद पर संतकबीरनगर में हमला, हुए जख्मी
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर हमला हो गया है। यह हमला, संतकबीरनगर में हुआ जहां संजय निषाद एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। हमले में मंत्री मामूली रूप से चोटिल हो गए। उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया।
पूरी खबर यहां पढें: निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के मंत्री संजय निषाद पर संतकबीरनगर में हमला, हुए जख्मी
2019 जैसे अग्निकांड से बचने को पीएम मोदी की रैली में सुरक्षा बढ़ाई
अलीगढ़ में 2019 में पीएम मोदी की जनसभा के दौरान मंच के नीचे लगी आग की घटना को लेकर सभी अधिकारी हाईअलर्ट मोड पर हैं। एसपीजी अधिकारियों ने प्रशासन इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने को लेकर निर्देश दिए हैं। पीएम मोदी का मंच आठ फुट ऊंचा व 60 फुट चौड़ा होगा। बता दें कि 14 अप्रैल 2019 को नुमाइश मैदान में प्रधानमंत्री मोदी विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 2019 जैसे अग्निकांड से बचने को पीएम मोदी की रैली में सुरक्षा बढ़ाई
UP Weather: आज शुरू हो रहे सीजन के सबसे गर्म दिन, इस दिन होगी बारिश
यूपी के कई जिलों में सीजन के सबसे गर्म दिन सोमवार से शुरू हो रहे हैं। इसके बाद हर रोज तापमान में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं। हालांकि इस बीच बदली छाई रहेगी लेकिन दोपहर को धूप पसीने छुड़ाएगी। आने वाले दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 22 अप्रैल को वेस्ट यूपी में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP Weather: आज शुरू हो रहे सीजन के सबसे गर्म दिन, इस दिन होगी बारिश
अरुण गोविल के लिए उतरी टीम रामायण, राम संग सीता-लक्ष्मण का रोड शो आज
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल का आज शहर में रोड शो होगा। इस दौरान उनके टीवी शो में साथ काम कर चुके कलाकार भी रोड शो में मौजूद रहेंगे और अरुण गोविल के लिए प्रचार करेंगे। टीवी सीरियल रामायण के ‘राम’ तो मेरठ के चुनावी मैदान में हैं। आज ‘सीता’ और ‘लक्ष्मण’ भी मेरठ आ रहे हैं। टीवी शो में सीता बनीं दीपिका और लक्ष्मण बने सुनील आज राम बने अरुण गोविल के लिए प्रचार करेंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अरुण गोविल के लिए उतरी टीम रामायण, राम संग सीता-लक्ष्मण का रोड शो आज
पीएम मोदी की आज अलीगढ़ में रैली, शहर के इन रास्तों पर रूट डायवर्जन
आज अलीगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी रैली करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए पीएम आज अलीगढ़ में नुमाइश मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। अलीगढ़ शहर में सोमवार को भारी वाहन लेकर न निकलें। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रुट डायवर्ट किया गया है। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पीएम मोदी की आज अलीगढ़ में रैली, शहर के इन रास्तों पर रूट डायवर्जन
गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए छुट्टी न देने की जांच शुरू, SO पर ऐक्शन
यूपी के जालौन में गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए सिपाही को छुट्टी न देने वाले थाना प्रभारी (एसओ) के खिलाफ एसपी ने जांच बिठा दी है। एसपी का कहना है कि विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर एसओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, इस घटना ने सिपाही विकास को बुरी तरह तोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर अपनी दिवंगत पत्नी ज्योति और उसके सीने पर लेटी मृत बच्ची की फोटो के साथ उसने स्टेटस लगाया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए छुट्टी न देने की जांच शुरू, SO पर ऐक्शन
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।