Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कुछ विशेष नियम हैं. अगर इन नियमों का पालन किया जाए तो घर में सुख-शांति का माहौल रहता है. आज हम कुछ ऐसे ही वास्तु टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है. सभी अपने घरों को सजाने के लिए गमले तो रखते ही हैं. कई घरों में तो खाली गमले भी पड़े होते हैं, ताकि अच्छे प्लांट्स को खरीदकर उगाया जा सके. हालांकि जब भी खाली गमले को रखा जाए तो इससे पहले उसकी दिशा को जरूर चेक कर लेना चाहिए. वास्तु के हिसाब से खाली गमले को किस दिशा में रखना चाहिए, आइए जानते हैं..
शूकर क्षेत्र फाउंडेशन के अध्यक्ष और ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित के मुताबिक, ऐसे तो घर में खाली गमला रखना शुभ नहीं होता लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार आप यदि सही दिशा में खाली गमला रखते हैं तो उसके अनेक लाभ हैं. घर के उत्तर-पूर्व दिशा में आप खाली गमला रखते हैं तो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है. पारिवारिक रिश्तों में मधुरता बनी रहती है और साथ ही धन से संबंधित समस्या भी खत्म होती है. इसके अलावा आप राहु के प्रकोप से बचने के लिए घर के दक्षिण दिशा में खाली गमले को रख सकते हैं. राहु किसी भी व्यक्ति के जीवन में दिक्कतें ला सकत है, इसलिए आप एकबार अपने घर के खाली गमले को चेक जरूर कर लें. यह आपको अचानक विपत्ति और बुरी नजर से भी बचाएगा.
Vastu Tips: किचन में कभी उल्टा न रखें ये 2 बर्तन, नहीं तो हो सकते हैं कंगाल, दूर होगी घर की बरकत
खाली गमले की सही दिशा आपके परिवार के ऊपर आने वाले संकट को टाल सकता है. यह अकाल मृत्यु से भी रक्षा करेगा. अगर आपके परिवार में सदस्यों के बीच रिश्ते मधुर नहीं हैं तो आप एक खाली गमले को दक्षिण पूर्व में रख दीजिए इससे आपसी रिश्ते मधुर और मजबूत होंगे. गमला रखते समय यह ध्यान रखें कि उसमें मिट्टी जरूर हो. गमला साफ और सुंदर होना चाहिए. गमले में कोई भी पौधा नहीं होना चाहिए. गमले को नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए.
.
Tags: Dharma Aastha, Dharma Culture, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 11:11 IST