ऐप पर पढ़ें
Attack on Sanjay Nishad: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर हमला हुआ है। यह हमला संतकबीरनगर में हुआ जहां संजय निषाद एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। मंत्री संजय निषाद और उनके समर्थकों पर अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में मंत्री संजय निषाद मामूली रूप से चोटिल हो गए हैं। घटना पर भड़के उनके बेटे और संतकबीरनगर से सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। प्रवीण और पार्टी के तीनों विधायक जिला अस्पताल पहुंचे थे। मौके पर पहुंचे संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने इस हमले के लिए समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।
मंत्री डा. संजय निषाद ने बताया कि वे बीती रात मोहम्मदपुर कठार गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसी दौरान कुछ लोग सांसद इं. प्रवीण निषाद और निषाद पार्टी को लेकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहे थे। हमने उन्हें समझने का प्रयास किया तो लोग हमलावर हो गए। मुझे और मेरे समर्थकों से लोगों से मारपीट की। घटना के बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज किया गया। इसके बाद पहुंचे सांसद व तीनों विधायकों ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल में धरना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मंत्री श्री निषाद ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों ने हमला किया है। हम निषादों व अन्य जातियों का नेतृत्व कर रहे हैं। इससे सपा का पतन हो रहा है। समाजवादी पार्टी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनका मन पहले से ही बढ़ा हुआ है। अब मैं जब से आया हूं तब से लोग जातीय संघर्ष करवा रहे हैं। हमारे नेताओं पर हमले किए गए हैं।