Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कुछ विशेष नियम हैं. अगर इन नियमों का पालन किया जाए तो घर में सुख-शांति का माहौल रहता है. खाना पकाने से संबंधित विशेष नियमों का पालन करना चाहिए. किचन घर का सबसे अहम हिस्सा होता है. यहां परिवार के हर सदस्य के लिए खाना बनता है और लोग एक साथ बैठकर खाना खाते हैं. रसोई से जुड़े वास्तु नियमों का पालन न करने पर जीवन में नकारात्मकता बढ़ती है. आइए आज हम आपको किचन से जुड़े जरूरी नियम बताते हैं.
हर घर में खाना पकाने के बाद बर्तन को धोकर उल्टा रख दिया जाता है, ताकि वह सूख जाए. हालांकि, वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ घरेलू बर्तन ऐसे हैं जिन्हें उल्टा नहीं रखना चाहिए. अगर इस बर्तन को उल्टा रखा जाए तो वास्तु दोष उत्पन्न होता है और इसके कारण घर में दरिद्रता बढ़ती है. तो आइए हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताते हैं जिन्हें उल्टा नहीं रखना चाहिए.
तवा
वास्तु सलाहकार दिव्या छाबड़ा के मुताबिक, रोटी बनाने वाले तवे या लोढ़ी को साफ करने के बाद उसे उल्टा न रखें. रोटी बनाने वाले तवे को घर में उल्टा रखने से परिवार में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ जाती हैं. तो अगर आपके घर में कोई भी ऐसा करता है तो उसे इस चीज के लिए मना करें.
कड़ाही
अधिकतर घरों में सब्जी पकाने या कुछ तलने के लिए इस्तेमाल होने वाली कड़ाही को धोकर उल्टा रख दिया जाता है. वास्तु के हिसाब से ऐसा करना गलत है. घर में इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. अगर आप इसे धोकर रख रहे हैं तो किसी सूखे कपड़े से पोछकर सीधा रखें. वास्तुशास्त्र के अनुसार, कढ़ाई को बिना साफ किए भूलकर भी न रखें. उपयोग के तुरंत बाद इसे साफ करें.
किस दिशा में रखें पीतल के बर्तन?
वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोईघर में पीतल, तांबा, कांसा और स्टील के बर्तन पश्चिम दिशा में रखने चाहिए. अगर आप घर में इन वास्तु नियमों का पालन करेंगे तो आप कई समस्याओं से बचे रहेंगे. इस नियम का पालन करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
.
Tags: Dharma Aastha, Lifestyle, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 10:50 IST