ऐप पर पढ़ें
UP Board Class 10, 12 Result Updates: उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) मैट्रिक और इंटरमीडिएट कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट आज जारी होगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट – upmsp.edu.in, result.upmsp.edu.in पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे। इसके अलावा लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे। बोर्ड ने कंफर्म कर दिया है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट आज जारी होगा। लाइव हिन्दुस्तान ने पहले ही जानकारी देदी थी कि यूपी बोर्ड के नतीजे 20 अप्रैल को या फिर उसके बाद जारी होगा। स्टूडेंट्स रिजल्ट की तारीख और चेक करने के लिंक को लेकर आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर भरोसा करें।
55 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार: आपको बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक चली थी आपको बता दें कि दोनों क्लासों में करीब 55 लाख उम्मीदवार नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। 10वीं क्लास में लगभग 10,29,47,311स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे, जबकि 25,77,997 छात्रों ने कक्षा 12वीं की फाइनल परीक्षा के लिए आवेदन किया था। यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा करेगा, साथ ही पास प्रतिशत, जिले-वार रिजल्ट टॉपर्स आदि की भी जानकारी देगा।
– www.livehindustan.com/career/results पर क्लिक कर छात्र कराएं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को रिजल्ट जारी होते ही इस का अलर्ट मोबाइल पर भेजा जाएगा।
पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं में सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद की छात्रा प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 (98.33 प्रतिशत) अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया था। वहीं, यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में महोबा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी के शुभ चपरा ने 500 में से 489 (97.80 फीसदी) अंक प्राप्त कर मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। 10वीं में पंजीकृत 31,16,454 परीक्षार्थियों में से 25,70,987 (89.78 फीसदी) सफल हुए थे। इंटरमीडिएट में 27,68,180 विद्यार्थियों में से 19,41,717 (75.52 फीसदी) पास थे।