ऐप पर पढ़ें
UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 55 लाख छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है। दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शनिवार दोपहर दो बजे घोषित कर दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव और सचिव दिब्यकांत शुक्ल बोर्ड मुख्यालय से दोपहर दो बजे परिणाम जारी करेंगे। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान की साइट पर भी देखा जा सकता है।
22 फरवरी से नौ मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 3,24,008 परीक्षार्थी (हाईस्कूल 1,84,986 व इंटर 1,39,022) गैरहाजिर थे। बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम एक सप्ताह पहले ही तैयार हो चुका था, लेकिन विभाग रिजल्ट घोषित करने की औपचारिकताएं पूरी करने की तैयारियों में जुटाा था। बोर्ड ने मीडिया हाउस से परिणाम जारी करने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने को कहा था। हालांकि बोर्ड की ओर से 15 अप्रैल तक हलफनामा और फिर एक सप्ताह बाद किसी भी दिन परिणाम घोषित करने की बात कही गई थी, लेकिन एक सप्ताह से पहले ही बोर्ड ने परीक्षा परिणाम की तारीख फाइनल कर दी है।
आंकड़ों पर एक नजर
- 29,47,311 परीक्षार्थी हाईस्कूल में थे
- 25,77,997 विद्यार्थी इंटर में पंजीकृत थे
- 8265 केंद्रों पर कराई गई परीक्षा
मेरठ के 10 लाख से ज्यादा छात्रों को भी था रिजल्ट का इंतजार
यूपी बोर्ड में मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से दस लाख 75 हजार 819 परीक्षार्थियों को भी अपने रिजल्ट बेसब्री से इंतजार था जो शनिवार को खत्म हो जाएगा। मेरठ जनपद में 81 हजार 895 परीक्षार्थी हैं, जिनका रिजल्ट शनिवार दोपहर को जारी होगा। बहरहाल क्षेत्रीय कार्यालय से लाखों परीक्षार्थी हैं, जिनका रिजल्ट जारी होने वाला है। इसमें हाईस्कूल में पांच लाख 65 हजार 685 और इंटरमीडिएट में पांच लाख 10 हजार 134 परीक्षार्थी हैं जोकि परीक्षा में शामिल हुए थे। इसके अलावा मेरठ जनपद में कुल परीक्षार्थी 81,895, जिसमें हाईस्कूल 41,830, इंटरमीडिएट 40065 हैं।