सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. जब एक ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो उस दौरान कई शुभ योग का निर्माण भी होता है. जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर भी देखने को मिलता है.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस वक्त देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में विराजमान है. लेकिन 1 मई को देवगुरु बृहस्पति शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश करेंगे. इतना ही नहीं देवगुरु बृहस्पति के वृषभ राशि में प्रवेश करने के साथ ही कुबेर नामक योग का निर्माण हो रहा है. वृषभ राशि में कुबेर योग बनने से कुछ राशि के जातक पर धन की बरसात होगी तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं है उस राशि में शामिल.
कुबेर योग का निर्माण
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 1 मई को देवगुरु बृहस्पति वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. देवगुरु बृहस्पति के वृषभ राशि में प्रवेश करने से कुबेर योग का निर्माण भी हो रहा है. जिस पर कुछ राशि के जातक को माता लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा. धन संपदा में वृद्धि होगी, जिसमें वृषभ राशि, कन्या राशि और कर्क राशि के जातक शामिल है.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक के लिए देवगुरु बृहस्पति के वृषभ राशि में प्रवेश करने से हर काम में सफलता मिलेगी. करियर में चल नहीं समस्याएं दूर होगी, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी, व्यापार में वृद्धि होगी, धनलक्ष्मी का आगमन होगा, शारीरिक और मानसिक समस्याओं से आराम मिलेगा.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातक के लिए दांपत्य जीवन में मध्यता है कि रुका हुआ कार्य पूरा होगा. धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, करियर में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं, समाज में मान सम्मान में वृद्धि होगी, नौकरी पेशा करने वाले जातक को प्रमोशन मिलेगा, सीनियर का साथ मिलेगा, छात्र-छात्राओं को परीक्षा में उत्तम परिणाम हासिल होंगे.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातक के लिए संतान संबंधित सुख प्राप्त होगा. घर परिवार में सुख समृद्धि का आगमन होगा, माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी, धन आगमन का मार्ग प्रशस्त होगा, रुका हुआ कार्य पूरा होगा, व्यापार में वृद्धि होगी, लाइफ पार्टनर के साथ समय व्यतीत होगा.
.
Tags: Local18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 16:10 IST