हाइलाइट्स
तांबे के कलश से सूर्य देव को अर्घ्य चढ़ाना है फायदेमंद.
सिरहाने रख कर सोने से दूर होती है आर्थिक तंगी.
Astro Benefits Of Copper : पूजा-पाठ के लिए जिन बर्तनों का उपयोग किया जाता है. उनमें से ज्यादातर तांबे के होते हैं. ज्योतिषशास्त्र में तांबे के कई फायदे बताए गए हैं. तांबा बेहद शुभ और पवित्र माना गया है. तांबा जितना स्वास्थ्य के लिए लाभदायी साबित होता है, ठीक वैसै ही तांबे के लोटे से रोजाना सूर्य देव को जल देने से कुंडली में स्थित सूर्य के अशुभ प्रभावों से भी मुक्ति मिल सकती है. आइए इस लेख में दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्ड्या से तांबे से जुड़े ज्योतिष उपायों के बारे में जानेंगे, जिससे आपके जीवन में चल रही परेशानियों से निजात मिल सकती है.
1. पानी भरकर रखें सिरहाने
शास्त्रों के अनुसार, रात में तांबे के लोटे में जल भरकर सोते वक्त अपने सिरहाने रखें और सुबह जल्दी उठकर उस पानी से भरे हुए लोटे को किसी पेड़-पौधे में डाल दें. इससे आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा चली जाएगी और जीवन में खुशहाली आएगी.
यह भी पढ़ें – उपयोग के बाद गीला छोड़ देते हैं बाथरूम? आज ही बदल लें यह आदत, नहीं तो झेलनी पड़ेगी आर्थिक तंगी!
2. सिंदूर मिला पानी
अगर आपको किसी काम में बार-बार बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है और मेहनत का पूरा फल नहीं मिल रहा है, तो तांबे के लोटे में पानी डालें और जरा सा सिंदूर डालकर सोते समय अपने सिरहाने रख दें. उसके बाद सुबह उठकर इस पानी से भरे लोटे को तुलसी में चढ़ा दें. ऐसा करने से आपके किसी काम में कोई बाधा आ रही होगी तो दूर हो सकती है.
3. कलह भी दूर करता है
अगर आपके घर में बेवजह किसी न किसी बात पर कलह-क्लेश होता रहता है, तो सुबह स्नान के बाद एक तांबे के लोटे में चावल डालें और एक चुटकी सिंदूर डालकर सूर्य देव को चढ़ाएं, आपको शांति मिलेगी.
यह भी पढ़ें – सौभाग्य, धन, संपदा और सकारात्मकता पाना है आसान, हर रात सोते समय सिरहाने रखें 5 चीजें, खुद देखें चमत्कार
4. मजबूत होंगे सूर्य और मंगल
कुंडली में सूर्य और मंगल की स्थिति कमजोर होने पर तांबे के लोटे में जल भरकर पीपल के पेड़ में अर्पित कर दें. आपको फायदा मिलेगा. तांबे के बर्तन से सूर्य देव को जल अर्पित करने से आपके घर की आर्थिक तंगी भी दूर होगी.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 11:01 IST