चैत्र पूर्णिमा का व्रत उस दिन रखते हैं, जब चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तिथि में चंद्रमा उदित होता है. वहीं चैत्र पूर्णिमा का स्नान और दान उस दिन होता है, जिस दिन पूर्णिमा तिथि में सूर्योदय हो. कई बार पूर्णिमा का व्रत पहले और उसके अगले दिन स्नान-दान होता है. इसका कारण तिथि के प्रारंभ और समापन का समय होता है. इस साल चैत्र पूर्णिमा का व्रत 23 अप्रैल को है 24 अप्रैल को? तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि चैत्र पूर्णिमा व्रत कब है? चैत्र पूर्णिमा के दिन किन वस्तुओं का दान करना चाहिए?
चैत्र पूर्णिमा व्रत 23 या 24 अप्रैल को?
इस बार चैत्र पूर्णिमा की तिथि की शुरुआत 23 अप्रैल को 03:25 एएम पर होगी और उसकी समाप्ति 24 अप्रैल को 05:18 एएम पर होगी. चैत्र पूर्णिमा की उदयातिथि 23 अप्रैल को है यानि उस दिन चैत्र पूर्णिमा में सूर्योदय होगा और उस दिन ही चैत्र पूर्णिमा का चंद्रोदय भी होगा. ऐसे में चैत्र पूर्णिमा का व्रत और स्नान-दान 23 अप्रैल को होगा. 24 अप्रैल को 05:18 एएम पर ही पूर्णिमा तिथि खत्म हो जा रही है.
ये भी पढ़ें: मेष में होगा शुक्र का गोचर, 6 राशिवालों की चमकेगी किस्मत! मिल सकती है सुख-सुविधाएं, नौकरी
चैत्र पूर्णिमा 2024 मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: 04:20 एएम से 05:04 एएम तक
अभिजीत मुहूर्त: 11:53 एएम से 12:46 पीएम तक
चंद्रमा का उदय: 06:25 पीएम पर
चंद्रमा पूजा का समय: 06:25 पीएम के बाद
चैत्र पूर्णिमा पर करें 5 वस्तुओं का दान, खुलेगी किस्मत!
1. चावल: चैत्र पूर्णिमा के दिन स्नान के बाद आप चावल का दान कर सकते हैं. चाहें तो आप दूध, चावल और चीनी से बनी खीर का भी दान कर सकते हैं.
2. सफेद वस्त्र: चैत्र पूर्णिमा पर आप सफेद वस्त्र का दान करते हैं तो आपकी कुंडली का चंद्र दोष दूर होगा.
3. चांदी: चंद्रमा का शुभ धातु चांदी है. चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर आप चाहें तो अपनी क्षमता के अनुसार चांदी का दान कर सकते हैं. इसके अलावा आप मोती भी दान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 3 शुभ योग में कामदा एकादशी, विष्णु पूजा समय पढ़ें यह व्रत कथा, जानें मुहूर्त, पारण समय
4. सफेद फूल: चैत्र पूर्णिमा पर चंद्रमा की पूजा में सफेद फूलों का उपयोग करें और श्वेत पुष्प का दान कर सकते हैं.
5. दूध और दही: इन दोनों वस्तुओं का संबंध भी चंद्रमा से होता है. आप चैत्र पूर्णिमा पर स्नान बाद दूध, दही, शंख आदि दान कर सकते हैं.
चैत्र पूर्णिमा के दिन इन वस्तुओं का दान करने से चंद्र देव प्रसन्न होते हैं. उनके सकारात्मक प्रभाव से जीवन में सुख और समृद्धि बढ़ती है. जिनकी कुंडली में चंद्रमा का दोष है, वे लोग भी इन वस्तुओं का दान कर सकते हैं. उनको लाभ मिलेगा.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 10:09 IST