गर्मी में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे महानगरों के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इससे मुम्बई, वड़ोदरा, अरुणाचल प्रदेश और गुजरात जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी नं.-09184 विशेष गाड़ी 19, 26 अप्रैल, 3, 10, 17, 24, 31 मई और 7, 14, 21 व 28 जून को बनारस से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 4.20 बजे मुम्बई पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या-09195 विशेष गाड़ी 20, 27 अप्रैल, 4, 11, 18, 25 मई और 1, 8, 15, 22, 29 जून को वड़ोदरा से शाम 7 बजे चलकर शाम 6:55 बजे कैंट और रात 8:45 बजे मऊ पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी नं.-09196 विशेष गाड़ी 21, 28 अप्रैल, 5, 12, 19, 26 मई और 2, 9, 16, 23, 30 जून को मऊ से रात 11.15 बजे प्रस्थान कर रात एक बजे कैंट पहुंचेगी। यहां से वड़ोदरा के लिए रवाना होगी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या-09525 विशेष गाड़ी 17, 24 अप्रैल, 1, 8, 15, 22, 29 मई और 5, 12, 19, 26 जून को गुजरात के जामनगर के पास हापा से रात 12.40 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 10.50 बजे बनारस और 11.10 बजे कैंट आएगी। यहां से अरुणाचल प्रदेश के नाहरलगुन रवाना होगी। वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या-09526 विशेष गाड़ी 20, 27 अप्रैल, 4, 11, 18, 25 मई और 1, 8, 15, 22, 29 जून को नाहरलगुन से सुबह 10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 2:10 बजे कैंट और 2:25 बजे बनारस पहुंचेगी। इससे वाराणसी और अरुणाचल प्रदेश के रास्ते में आने वाले स्थानों तक लोग जा सकेंगे।
प्रयागराज से नई दिल्ली के लिए मई में शुरू होगी तीन विमान सेवा, देखें डिटेल
प्रत्येक सोमवार व मंगलवार को मुम्बई के लिए गाड़ी
उत्तर रेलवे भी महानगरों के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 22 अप्रैल से 20 मई तक प्रत्येक सोमवार को 01138 विशेष गाड़ी बनारस से रात 11 बजे चलकर 11:25 बजे कैंट पहुंचेगी। यहां से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई सीएसटी) के लिए रवाना होगी। वहीं, गाड़ी संख्या-01142 विशेष गाड़ी 23 अप्रैल से 14 मई तक प्रत्येक मंगलवार बनारस से रात 11 बजे चलकर 11.25 बजे कैंट पहुंचेगी। यहां से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए रवाना होगी।