ऐप पर पढ़ें
बिहार सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग अब जून में ही हो सकेगा। काउंसिलिंग के बाद ही इन शिक्षकों को उनके आवंटित जिले के स्कूल में पदस्थापन होगा। लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता को लेकर काउंसिलिंग कराने का मामला रुक गया है। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एक लाख 87 हजार शिक्षकों की काउंसिलिंग होना है।
शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी थी। पर, आयोग की ओर से अभी आचार संहिता का हवाला दिया गया है। विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि चुनाव रिजल्ट के बाद आचार संहिता खत्म हो जाएगा, इसके बाद काउंसिलिंग की जाएगी। नियोजित शिक्षकों को आवंटित जिले के स्कूलों में पदस्थापित करने को लेकर सभी जिलों से विषयवार रिक्ति भी मांगी गयी है। राज्य में शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों की सूची की इंट्री चरणवार 22 अप्रैल तक चलेगी।