हाइलाइट्स
भगवान राम का जन्म दोपहर के समय में हुआ था, इसलिए दोपहर में राम जन्मोत्सव मनाते हैं.
महानवमी पर मां दुर्गा के 9वें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा करते हैं.
आज का पंचांग 17 अप्रैल 2024: राम नवमी और चैत्र नवरात्रि की महानवमी 17 अप्रैल को है. उस दिन चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि, अश्लेषा नक्षत्र, शूल योग, कौलव करण, उत्तर का दिशाशूल और बुधवार दिन है. भगवान राम का जन्म चैत्र शुक्ल नवमी तिथि को हुआ था, इसलिए उस दिन राम नवमी मनाई जाती है. इस दिन व्रत रखकर भगवान राम की पूजा करते हैं. भगवान राम का जन्म दोपहर के समय में हुआ था, इसलिए राम नवमी पर दोपहर में राम जन्मोत्सव मनाते हैं. राम नवमी के अवसर पर अयोध्या नगरी को भव्य रूप से सजाया गया है. इस बार अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का सूर्य तिलक किया जाएगा.
राम नवमी के दिन चैत्र नवरात्रि की महानवमी है. महानवमी पर मां दुर्गा के 9वें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा करते हैं. वह सभी प्रकार की सिद्धियों और सफलता को प्रदान करने वाली देवी हैं. महानवमी के अवसर पर लोग कन्या पूजा करते हैं, नवरात्रि का हवन करते हैं, उसके बाद पारण करके 9 दिनों के व्रत को पूरा करते हैं. इस बार की चैत्र नवरात्रि 9 दिन की है.
बुधवार का दिन गणेश जी की पूजा का है. इस दिन व्रत रखकर गणपति बप्पा की पूजा करते हैं तो आपकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. गणेश जी आपके कार्य सफल करते हैं और विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं. गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए मोदक और दूर्वा जरूर अर्पित करें. बुधवार की व्रत कथा पढ़ें. इससे आपके कार्य सिद्ध होंगे और कुंडली का बुध दोष भी शांत हो सकता है. बुध दोष को दूर करने के लिए हरे वस्त्र, हरा चारा, कांसे के बर्तन आदि दान करें. वैदिक पंचांग से जानें आज का मुहूर्त, सूर्योदय, सूर्यास्त, रवि योग, राहुकाल, दिशाशूल, चंद्रोदय, चंद्रास्त आदि.
ये भी पढ़ें: राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है, ऐसे रघुनंदन को प्रणाम है, राम नवमी की शुभकामनाएं!
आज का पंचांग, 17 अप्रैल 2024
आज की तिथि- नवमी – 03:14 पीएम तक, फिर दशमी तिथि
आज का नक्षत्र- अश्लेषा – पूर्ण रात्रि तक
आज का करण- कौलव – 03:14 पीएम तक, तैतिल – 04:20 एएम, 18 अप्रैल 18
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का योग- शूल – 11:51 पीएम तक, फिर गण्ड योग
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- कर्क
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:53 एएम
सूर्यास्त- 06:48 पीएम
चन्द्रोदय- 01:04 पीएम
चन्द्रास्त- 02:59 एएम, 18 अप्रैल
अभिजीत मुहूर्त- कोई नहीं
ब्रह्म मुहूर्त- 04:25 एएम से 05:09 एएम तक
राम नवमी 2024 शुभ मुहूर्त और योग
रवि योग: पूरे दिन
राम जन्मोत्सव का समय: 12:21 पीएम पर
राम जन्मोत्सव मुहूर्त: 11:03 एएम से 01:38 पीएम तक
ये भी पढ़ें:इस साल किस दिन मनाई जाएगी राम नवमी? क्या है रामलला के जन्मोत्सव का मुहूर्त? रवि योग में करें पूजा
अशुभ समय
राहुकाल – 12:21 पीएम से 01:58 पीएम तक
गुलिक काल – 10:44 एएम से 12:21 पीएम तक
दिशाशूल – उत्तर
शिववास
गौरी के साथ – 03:14 पीएम तक, उसके बाद सभा में
.
Tags: Astrology, Chaitra Navratri, Dharma Aastha, Ram Navami
FIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 18:31 IST