मोटो g64 5G आज लॉन्च होने के लिए तैयार है. लॉन्चिंग से पहले फोन के कई खास फीचर्स सामने आ चुके हैं, और फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कु ये दुनिया का पहला ऐसा फोन होगा, जो कि MediaTek D7025 के साथ आएगा. साथ ही इसमें 12जीबी, 256जीबी स्टोरेज होने की बात भी सामने आ चुकी है. इसके अलावा बैनर पर ये भी साफ हो गया है कि ये फोन इस सेगमेंट का बेस्ट 6000mAh बैटरी फोन होगा.
फीचर्स की बात करें तो Moto G64 5G आइस लीलैक, मिंट ग्रीन और पर्ल ब्लू तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया जाएगा. स्मार्टफोन को 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा. कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन्स और दो स्टोरेज कॉन्फ्रिगरेशन के साथ लॉन्च करने वाली है.
आने वाला ये नया स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 SoC प्रोसेसर पर ऑपरेट होगा. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले है. स्मार्टफोन में Android 14-बेस्ड My UX है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में Android 15 और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलने की उम्मीद है.
कैमरे के तौर पर इस नए स्मार्टफोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 8 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर है. जबकि स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है.
मिलेगी दमदार 6000mAh बैटरी
पावर के लिए आने वाले इस मोटोरोला फोन में 30W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की बात सामने आई है. साथ ही इसमें फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है. यह IP52-रेटेड वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है. इसमें डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी की ओर से एन्हांस डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं.
.
Tags: Mobile Phone, Motorola
FIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 11:08 IST