इस साल राम नवमी 17 अप्रैल दिन बुधवार को रवि योग में मनाई जाएगी. राम नवमी हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है. इस तिथि को त्रेता युग में भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था. इस बार अयोध्या में राम नवमी धूमधाम से मनाई जाएगी. इस साल राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का सूर्य तिलक किया जाएगा. राम नवमी पर पूरे दिन रवि योग बना हुआ है. राम नवमी पर भगवान श्री राम की पूजा करें. दोपहर के समय में उनका जन्मोत्सव मनाया जाएगा. राम नवमी को राम जयंती के नाम से भी जानते हैं. इस राम नवमी पर आप अपने प्रियजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों को बधाई और शुभकामना संदेश भेजकर उनके दिन को शुभ बनाएं. उन पर भी प्रभु श्रीराम की कृपा हो.
राम नवमी 2024 की बधाई और शुभकामना संदेश
1. जिनका नाम राम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा दिल से प्रणाम है.
राम नवमी 2024 की हार्दिक बधाई!
2. नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा!
राम नवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
3. श्री रामचंद्र कृपालु भजमन हरण भाव भय दारुणम्।
नवकंज लोचन कंज मुखकर, कंज पद कन्जारुणम्।।
राम नवमी 2024 की हार्दिक बधाई!
4. जिनके मन में श्रीराम हैं, भाग्य में उसके बैकुंठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है.
राम नवमी 2024 की बधाई!
ये भी पढ़ें: इस साल किस दिन मनाई जाएगी राम नवमी? क्या है रामलला के जन्मोत्सव का मुहूर्त? रवि योग में करें पूजा
5. श्रीरामचंद्र कृपालु भजु मन हरण भवभय दारुणं।
नवकंज-लोचन, कंज-मुख, कर-कंज पद कन्जारुणम्।।
आपको और आपके पूरे परिवार को राम नवमी 2024
की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
6. क्रोध को जिसने जीता है, जिनकी भार्या हैं सीता,
जो भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता,
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला, वो हैं पुरुषोतम राम,
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम.
हैप्पी राम नवमी 2024!
7. राम नाम का जो महत्व न जाने,
वो अज्ञानी, वो अभागा है,
जिसके दिल में राम बसे हैं,
वो सुखमय जीवन पाया है.
राम नवमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये भी पढ़ें: आज है चैत्र नवरात्रि की दुर्गाष्टमी, कुंभ समेत 2 राशिवालों पर प्रसन्न रहेंगी मां महागौरी! जीवन में होगा मंगल
8. गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम, हनुमान तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम.
जय श्री राम, जय जय श्रीराम
हैप्पी राम नवमी 2024!
9. आपको और आपके पूरे परिवार को
राम नवमी 2024 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
आपके पूरे परिवार पर रामलला की कृपा हो!
.
Tags: Dharma Aastha, Lord Ram, Ram Navami, Religion
FIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 10:47 IST