हाइलाइट्स
17 अप्रैल को राम नवमी का पर्व मनाया जा रहा है.
हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर मनाई जाती है राम नवमी.
Ram Navami 2024 : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पूजा आराधना के लिए सबसे अच्छा दिन राम नवमी माना जाता है. इस वर्ष राम नवमी का पर्व 17 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म के लोगों के लिए राम नवमी का पर्व बेहद खास है. राम नवमी का पर्व हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान राम की कृपा पाने के लिए भक्त भगवान राम की बड़े ही भक्ति भाव से पूजा करते हैं. राम नवमी पर भगवान राम की विशेष कृपा पाने के इश दिन राशि के अनुसार मंत्रों का जाप किया जाए तो जीवन बदल सकता है. किस राशि के जातक को कौन से मंत्र का जाप करना चाहिए इस बारे में विस्तार से न्यूज़18 हिंदी को बताया है भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ने.
राशि अनुसार करें मंत्रों का जाप
1. मेष राशि के जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राम नवमी के दिन मेष राशि के जातक को ‘ॐ परमात्मने नम:’ मंत्र का एक माला यानी 108 बार जाप करना चाहिए.
यह भी पढ़ें – सपने में खुद को गुस्से में देखा? हो जाएं सतर्क, बड़े खतरे की हो सकती है आहट
2. वृषभ राशि के जातक
राम नवमी के दिन वृषभ राशि के जातक भगवान श्रीराम की कृपा पाने के लिए ‘ ॐ परस्मै ब्रह्मने नम:’ मंत्र का जाप करें.
3. मिथुन राशि के जातक
राम नवमी पर मिथुन राशि के जातक ‘ॐ यज्वने नम:’ मंत्र का एक माला यानी 108 बार जाप करें.
4. कर्क राशि के जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राम नवमी के दिन कर्क राशि के जातक मनचाही मुराद पाने के लिए ‘ ॐ पितवाससे नम:’ मंत्र का जाप करें.
5. सिंह राशि के जातक
राम नवमी पर सिंह राशि के जातक ‘ॐ हरये नम:’ मंत्र का एक माला यानी 108 बार जाप करें.
6. कन्या राशि के जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राम नवमी के दिन कन्या राशि के जातक भगवान श्रीराम को प्रसन्न करने के लिए ‘ॐ राम सेतुक्रूते नम:’ मंत्र का एक माला जाप करें.
7. तुला राशि के जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राम नवमी के दिन तुला राशि के जातक ‘ॐ राघवाया नम:’ मंत्र का जाप करें.
8. वृश्चिक राशि के जातक
पूजा के समय वृश्चिक राशि के जातक ‘ॐ आदिपुरुष्हाय नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें.
9. धनु राशि के जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राम नवमी के दिन धनु राशि के जातक ‘ॐ पाराया नम:’ मंत्र का एक माला जप करें.
10. मकर राशि के जातक
राम नवमी के दिन मकर राशि के जातकों को मनचाहा वर पाने के लिए ‘ॐ पारगाया नम:’ मंत्र का एक माला जाप करना चाहिए.
यह भी पढ़ें – सोमवार के दिन महादेव पर चढ़ाएं बस 1 चीज, दिन बदलते नहीं लगेगी देर, इन 3 मंत्रों का जाप पूरी करेंगे हर मनोकामना
11. कुंभ राशि के जातक
राम नवमी पर कुंभ राशि के जातक ‘ॐ महोदराया नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें.
12. मीन राशि के जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान श्रीराम की कृपा पाने के लिए मीन राशि के जातक ‘ॐ ब्रह्मंयाया नम:’ मंत्र का पांच माला जाप करें.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Ram Navami, Religion
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 15:57 IST