UP Top News Today 15 April 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के सियासी रण में आज भी भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा के महारथी धुआंधार प्रचार करते नज़र आ रहे हैं। भाजपा के बड़े नेता आज यूपी के 75 जिलों में प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे हैं। इस बीच सीएम योगी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कल प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से अपना संकल्प पत्र जारी किया है। चार आधार स्तंभों- युवा, महिला, गरीब और किसान को लेकर भाजपा चुनाव मैदान में उतरी है। भारत के विजन को मिशन मानकर उसे प्रभावी ढंग से लागू करने का प्रतीक भाजपा बनी है। मोदी की गारंटी पर लोगों को विश्वास है। 14 नए संकल्पों और चार स्तंभों पर आधारित संकल्प पत्र देश की आकांक्षा है। देश की आकांक्षा ही मोदी का मिशन है।
सीएम योगी आज बिहार में भी कई चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा पीलीभीत और मुरादाबाद में होगी। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव की जगह उनके बेटे आदित्य यादव को बदायूं सीट से टिकट दे दिया है। आदित्य सोमवार को अपना नामांकन करेंगे। समाजवादी पार्टी की ओर से बदायूं सीट पर सबसे पहले धर्मेंद्र यादव के नाम की घोषणा की गई थी। बाद में पार्टी ने धर्मेंद्र यादव का बदायूं से नाम काटकर उन्हें आजमगढ़ भेज दिया। बदायूं में शिवपाल यादव के नाम की घोषणा की गई। हालांकि शिवपाल यादव ने अपनी जगह पर बेटे को चुनाव लड़ाने के लिए पैडिंग शुरू कर दी। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र भी लिखा था। काफी मंथन के बाद रविवार को बदायूं से सपा प्रत्याशी के रूप में आदित्य यादव के नाम पर मुहर लग गई।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
बीजेपी से पुराने गढ़ छुड़ा पाएगा विपक्ष? 24 के रण में सपा-बसपा-कांग्रेस का सबसे बड़ा चैलेंज
लोकसभा का कारवां धीरे-धीरे तीसरे चरण में प्रवेश कर गया है। यह वही चरण है जो कभी सपाई और बसपाई गढ़ हुआ करता था, लेकिन वर्ष 2014 में भाजपा का ऐसा जादू चला कि वर्ष 2019 में भी मतदाताओं के सिर चढ़ कर बोला। सपा और बसपा के उम्मीदवारों को जिताने वाले मतदाता भाजपा के साथ हो गए।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बीजेपी से पुराने गढ़ छुड़ा पाएगा विपक्ष? 24 के रण में सपा-बसपा-कांग्रेस का सबसे बड़ा चैलेंज
मायावती ने छोटे राज्य की वकालत के साथ वेस्ट यूपी से साधा निशाना, सपा-कांग्रेस-बीजेपी को घेरा
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुजफ्फरनगर में चुनावी रैली के जरिए अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए, रविवार को समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सरकार बनाती है तो वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश को एक अलग राज्य बनाने के लिए काम करेंगी। मायावती द्वारा अलग राज्य के दर्जे का आह्वान उत्तर प्रदेश की सत्ता में उनके आखिरी कार्यकाल (2007-12) की याद दिलाता है, जब उनकी सरकार ने यूपी से चार अलग- अलग राज्य बनाने के लिए राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मायावती ने छोटे राज्य की वकालत के साथ वेस्ट यूपी से साधा निशाना, सपा-कांग्रेस-बीजेपी को घेरा
चाहकर भी मुस्लिम कैंडिडेट न दे सकीं मायावती, BSP सुप्रीमो ने बताई वजह
करीब सात साल बाद मायावती एक बार फिर से मुजफ्फरनगर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंची। मायावती ने अपने संबोधन के जरिए सर्वसमाज और भाईचारे का पैगाम देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि बसपा न तो जाट समाज और न ही मुस्लिम के खिलाफ है बल्कि सर्वसमाज की पार्टी है। हमारी तमन्ना थी कि इस बार मुस्लिम को मुजफ्फनगर से लोकसभा चुनाव लड़ाया जाए, लेकिन मुस्लिम इस सरकार से इतने डरे हैं कि कोई टिकट के लिए सामने ही नहीं आया। ऐसे में हमें अति पिछड़ा समाज से प्रत्याशी को लड़ाना पड़ा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: चाहकर भी मुस्लिम कैंडिडेट न दे सकीं मायावती, BSP सुप्रीमो ने बताई वजह
ट्रक से टकराकर आग का गोला बनी कार, बीजेपी के पूर्व विधायक के 7 रिश्तेदार जिंदा जले
हार्दिक बिंदल और परिवार को खबर नहीं थी कि ये सफर उनका आखिरी सफर होगा। रूई से भरे ट्रक से कार टकराने के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई और हार्दिक बिंदल, उनका पूरा परिवार खत्म हो गया। हार्दिक बिंदल भाजपा के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के साले महेश बिंदल के बेटे थे। पूरा परिवार और दो रिश्तेदार कार से धार्मिक यात्रा पर निकले थे, लेकिन रास्ते में ही हादसा सभी को लील गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ट्रक से टकराकर आग का गोला बनी कार, बीजेपी के पूर्व विधायक के 7 रिश्तेदार जिंदा जले
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।