संजय यादव/बाराबंकी: आयुर्वेद में पेड़-पौधों का बड़ा महत्व होता है. कई पेड़ पौधे औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं, जो कई बीमारियों को दूर करने में उपयोग में लाए जाते हैं. हम आपको ऐसी ही एक औषधि के बारे में बताने वाले हैं, जिसके इस्तेमाल से आप शरीर में होने वाले कई रोगों से छुटकारा पा सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं अमरबेल की, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. क्योंकि इसमें बहुत सारे औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो कई रोगों को दूर करने में कारगर माना जाता है.
आयुर्वेद में अमरबेल का काफी महत्व है. यह औषधीय गुणो से भरपूर होती है. जो हमारी सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद है. यह बालों की समस्या, गंजापन, जोड़ों में दर्द, शुगर, पाचन शक्ति, कोलेस्ट्रॉल, कब्ज संबंधित कई बीमारियों से छुटकारा दिलाता है. जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) ने बताया कि अमरबेल में बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं. अगर किसी को बालों की समस्या है. जैसे बाल झड़ रहे हैं या रूसी है या गंजापन है. वहां पर अमरबेल को पीसकर तिल के तेल में पकाकर सिर पर लेप बनाकर लगाने से नए बालों की ग्रोथ होती है और रूसी जैसी समस्या में लाभ मिलता है.
शुगर- कोलेस्ट्रॉल समेत कई रोगों में देता है फायदा
साथ ही साथ इसमें एंटीप्रॉपर्टी गुण होते हैं. अगर पैरों में सूजन, दर्द या घाव है, तो इसके रस का इस्तेमाल करने से काफी फायदा होता है. इसके अलावा हड्डियों में दर्द रहता है या जोड़ों में शिकायत रहती है. उन्हें इसके रस का इस्तेमाल करना चाहिए बहुत ही फायदेमंद होता है. क्योंकि इसमें कैल्शियम काफी ज्यादा मात्रा में होता है. साथ ही साथ पाचन शक्ति को बढ़ाने में भी यह काफी फायदेमंद है. वहीं शुगर के मरीजों को सुबह खाली पेट इसके रस का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही साथ जिन लोगों को कोलेस्ट्रॉल बड़ा रहता है उन्हें इसके रस का सेवन करना चाहिए, काफी लाभ मिलेगा.
ख़बरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें! यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें…
.
Tags: Health benefit, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 10:11 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.