परमजीत/देवघर: अप्रैल माह के नए सप्ताह की शुरुआत 15 अप्रैल सोमवार से होने जा रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह सप्ताह काफी खास माना जा रहा है, जिसका प्रभाव 12 राशियों पर पड़ने वाला है. सबसे खास बात ये कि ग्रहों के सूर्य 14 अप्रैल से अपनी उच्च की राशि मेष में गोचर कर रहे हैं. मेष राशि में ही सूर्य और गुरु की युति बनी है, जो अत्यंत शुभ है.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि करीब एक महीने के बाद सूर्य राहु के प्रभाव से बाहर आए हैं, इस वजह से कई राशियों पर लगा ग्रहण भी खत्म हुआ है. ऐसे में कई राशियों को इस हफ्ते बड़ा फायदा होने के संकेत हैं.
जानें अपना साप्ताहिक राशिफल
मेष: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद सकारात्मक है. मनचाही सफलता प्राप्त होगी. अटका कार्य पूर्ण होने वाला है. भाग्य साथ रहने के कारण हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. व्यापार में अगर धन निवेश करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है. आर्थिक लाभ का भी योग है. अपने कार्य के कारण समाज में मान-प्रतिष्ठा की भी वृद्धि होने वाली है.
वृषभ: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. आत्मविश्वास के साथ सप्ताह की शुरुआत होने वाली है. आपके द्वारा किए गए प्रयास में सफलता हासिल होगी. घर की महिलाओं का ज्यादा समय आध्यात्मिक कार्यों में लगने वाला है. घर में मांगलिक कार्य भी संपन्न हो सकते हैं. हालांकि, मौसमी बीमारी से सतर्क रहने की जरूरत है.
मिथुन: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. व्यवहार और वाणी पर नियंत्रण रखें. कानूनी दांव पेंच में फंस सकते हैं. किसी भी विवाद में ज्यादा दखल अंदाजी न करें. यह सप्ताह आपका उतार-चढ़ाव ज्यादा रहने वाला है. खर्च कम करने की जरूरत है, नहीं तो घर का बजट गड़बड़ा सकता है. परेशानियों से निपटने के लिए आपको शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है. उपाय: तुलसी में जल अर्पण कर पूजा आराधना करें.
कर्क: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. करियर-कारोबार में वृद्धि होने वाली है. नौकरीपेशा लोगों के लिए पदोन्नति का योग है. छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा. रोजी-रोजगार की तलाश पूरी होने वाली है. अगर आप भूमि भवन या वाहन खरीदना चाहते हैं तो यह सप्ताह आपके लिए बिल्कुल अनुकूल है. घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. पैतृक विवाद दूर होने वाली है.
सिंह: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. यह सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर आपको सतर्क रहने की जरूरत है. व्यापार में धन निवेश न करें. आर्थिक हानि हो सकती है. किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. छात्रों का मन पढ़ाई से भटक सकता है. उपाय: हनुमानजी की पूजा कर सुंदरकांड का पाठ करें.
कन्या: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. आय कम और खर्च ज्यादा होने वाला है, जिसके कारण घर का बजट गड़बड़ा सकता है. यह सप्ताह आपको सोच समझ कर खर्च करना होगा. बेवजह खर्च से मानसिक परेशानी बढ़ सकती है. कार्य के सिलसिले से लंबी यात्रा पर जा सकते हैं, यात्रा काफी खर्चीला रहने वाली है. माता-पिता की सेहत खराब हो सकती है. उपाय: सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक करें.
तुला: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. अविवाहित के लिए विवाह का योग बन रहा है. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. पिता के सहयोग से अटका कार्य पूर्ण हो सकता है. शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो आपके लिए आर्थिक लाभ का भी योग है. पुराने मित्रों से मिलने का योग बन रहा है.
वृश्चिक: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. व्यापार में तो आर्थिक लाभ का योग है, लेकिन वाणी पर थोड़ा संयम रखें. परिवार में किसी के साथ वाद-विवाद हो सकता है. भाई-बहन के साथ झगड़ा बढ़ सकता है. किसी बात को ज्यादा तूल न दें. कोई भी निर्णय लेने से पहले सोच-विचार अवश्य करें. अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. उपाय: देवी दुर्गा की पूजा कर दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
धनु: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. कारोबार के कारण आपको यात्रा करनी पड़ सकती है, वह यात्रा काफी लाभप्रद रहने वाली है. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं. वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी. प्रेम संबंध के मामलों में सफलता हासिल हो सकती है.
मकर: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. किसी भी विवाद में बिल्कुल न पड़ें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है. खर्च ज्यादा होने के कारण मन परेशान हो सकता है. पेट संबंधी समस्या परेशान कर सकती है. भावनाओं में बहकर निर्णय न लें. शत्रु से सावधान रहने की जरूरत है. शनि की कुदृष्टि के कारण आप परेशान रह सकते हैं. उपाय: शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर सरसों का तेल अर्पण करें.
कुंभ: इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. आप बिल्कुल भी आलस्य न दिखाएं, अन्यथा बना बनाया कार्य बिगड़ जाएगा. किसी भी कार्य को पूरा करने में ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है. इस कारण मन में चिड़चिड़ापन हो सकता है. स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है. मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. उपाय: प्रतिदिन स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें.
मीन: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. शत्रुओं से इस सप्ताह आप बिल्कुल सावधान रहें. किसी बात को लेकर स्वजनों से मनमुटाव हो सकता है. यह सप्ताह आप किसी को भी पैसा उधार ना दें अन्यथा आर्थिक हानि झेलनी पड़ सकती है. नौकरीपेशा लोगों की बॉस से अनबन हो सकती है. यह सप्ताह किसी भी जोखिम योजना में धन निवेश करने से बचें. लव लाइफ बेहतर बनाने के लिए पार्टनर की भावनाओं की कदर करें. उपाय: भगवान विष्णु की पूजा कर विष्णु कवच का पाठ करें.
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Horoscope, Local18
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 08:51 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.