नई दिल्ली: तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी ने इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम आप की अदालत में अपनी लव स्टोरी पर भी बात की। इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने पूछा कि जब मोहब्बत की आपने तो भी मैंने सुना कि इंटर कॉलेज में लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए पूरा दम लगा दिया था।
रेवंत ने क्या कहा?
रेवंत ने कहा, ‘अब लव मैरिज करना है तो कुछ ना कुछ करना ही पड़ता है।’ इस पर रजत शर्मा ने पूछा, ‘मैंने सुना कि लड़की के पेरेंट्स राजी नहीं थे और लड़की को दिल्ली भेज दिया था आपसे बचाने के लिए।’ इस पर रेवंत ने कहा कि तो दिल्ली कहां दूर है। सात समुंदर पार रहा, फिर भी जा रहे हैं। भेज तो दिए थे लेकिन मैं भी आया था। दिल्ली को भी देखा। फिर आज आपने दिल्ली बुलाया।’
रेवंत ने कहा कि उनकी शादी अरेंज लव कम हुई थी।
दक्षिण के लोगों पर क्या बोले रेवंत
इस दौरान रेवंत रेड्डी ने पीएम पद की रेस में शामिल दक्षिण भारत के नेताओं के बारे में जानकारी दी। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर रक्षा मंत्री और गृह मंत्री तक, सभी पोर्टफोलियो पर उत्तर के लोगों का कब्जा है।
इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने जब उनसे पूछा कि क्या कांग्रेस दक्षिण से किसी को प्रधानमंत्री के रूप में पेश करने जा रही है? इसका जवाब देते हुए सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि ‘कर्नाटक से मल्लिकार्जुन खरगे जी कांग्रेस अध्यक्ष हैं, केरल से के. सी. वेणुगोपाल महासचिव हैं, राहुल गांधी जी साउथ से रिप्रेजेंट कर रहे हैं। आने वाले दिनों में दक्षिण का कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सकता है।’
वहीं जब उनसे ये कहा गया कि कांग्रेस छोड़ने वाले कह रहे हैं कि साउथ लॉबी ने पार्टी पर कब्जा कर लिया है, इसका जवाब देते हुए उन्होंने बीजेपी पर ही निशाना साधना शुरू कर दिया। सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि ‘उनके पास तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 42 सांसद हैं, और कैबिनेट मंत्री केवल एक ही हैं, किशन रेड्डी जी। गुजरात में 26 सांसद हैं और वहां से 7 कैबिनेट मंत्री हैं। यूपी से उनके पास 62 सांसद हैं और 12 कैबिनेट मंत्री हैं।’ सीएम रेवंत रेड्डी ने आगे कहा कि ‘प्रधानमंत्री से लेकर रक्षा मंत्री और गृह मंत्री तक, सभी पोर्टफोलियो पर उत्तर के लोगों का कब्जा है। प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा के उपाध्यक्ष सभी उत्तर भारत से हैं। क्या हम इस देश का हिस्सा नहीं हैं? क्या दक्षिण भारत हिंदुस्तान में नहीं है?’