हाइलाइट्स
23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है.
इस दिन भगवान हनुमान की तस्वीर लगानी शुभ है.
Hanuman Jayanti 2024 : भगवान श्रीराम के परम प्रिय भक्त हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है. वे सभी के कष्टों को दूर करने वाले देव के रूप में पूजे जाते हैं. सभी उनकी तस्वीर और मूर्ति अपने घरों में विराजित करते हैं. लेकिन कुछ ऐसी तस्वीरें हैं, जिनको रखने से सुख-समृद्धि आती है, वहीं कुछ तस्वीरों को रखने से बचना चाहिए. जिन तस्वीरों को घर में रखना चाहिए, उन्हें हनुमान जयंती के दिन घर लाना बेहद शुभ माना जाता है. हिंदू पंचाग के अनुसार, हर साल हनुमान जयंती चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाई जाती है. इस बार 23 अप्रैल के दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा. यह दिन पवनपुत्र हनुमान जी को समर्पित है. हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली की कैसी तस्वीर घर में लगानी चाहिए? इस बारे में विस्तार से न्यूज़18 हिंदी को बताया है भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ने, आइए जानते हैं.
1. पंचमुखी तस्वीर होती है शुभ
हिंदू धार्मिक ग्रंथों और वास्तु शास्त्र की मानें तो हनुमान जन्मोत्सव के दिन पवनपुत्र की पंचमुखी रूप की तस्वीर लगाना सबसे शुभ है. ऐसी मान्यता है कि इस तस्वीर लगाने से घर पर किसी तरह की विपत्ति नहीं आती है. संकटमोचन के स्मरण मात्र से ही हर तरह की समस्या से मुक्ति मिल जाती है.
यह भी पढ़ें – पक्षी को खाना खिलाते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान, 5 ग्रहों के दोषों से मिलती है मुक्ति, 1 गलती लगा सकती है पितृ दोष
2. नकारात्मक ऊर्जा का होता है नाश
वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. जहां पंचमुखी तस्वीर का अपना महत्व है, वहीं उनके पांचों मुखों का अलग-अलग महत्व है. इसमें भगवान के सारे मुख अलग-अलग दिशाओं में होते हैं. पूर्व दिशा की ओर उनका वानर मुख होता है. उनका यह रूप दुश्मनों पर विजय दिलाने वाला माना जाता है.
पश्चिम दिशा की तरफ भगवान का गरुड़ मुख है, जो जीवन की सभी रुकावटों और परेशानियों को खत्म करता है. उत्तर दिशा की तरफ वराह मुख होता है, जो प्रसिद्धि और शक्ति को दर्शाता है. इसके अलावा दक्षिण दिशा की तरफ नृसिंह मुख होता है, जो जीवन के सभी भय को दूर करता है. वहीं, पांचवां मुख अश्व का होता है, जो आकाश की तरफ होता है. उनका यह मुख साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी करता है.
3. यहां पर लगाएं पंचमुखी तस्वीर
हनुमान जयंती के दिन पंचमुखी हनुमान की तस्वीर लगाना सबसे शुभ माना गया है. इस दिन घर के मुख्य द्वार पर पंचमुखी हनुमान की तस्वीर लगाते हैं तो इससे किसी भी तरह की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं करती है. घर में पंचमुखी हनुमान की तस्वीर लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि उनकी ऐसी तस्वीर लगाएं, जिसमें वह दक्षिण दिशा की तरफ देख रहे हों.
यह भी पढ़ें – घर में विराजे हैं लड्डू गोपाल, तो गर्मियों में इस तरह रखें बाल गोपाल का ख्याल, कपड़े से लेकर सोने तक का रखें ध्यान
4. सभी तरह के वास्तु दोषों को करें दूर
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा की तरफ हनुमान जी की तस्वीर लगाने से सभी नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. इसके साथ ही घर के दक्षिण-पश्चिम कोने पर पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाने से घर में व्याप्त सभी प्रकार के वास्तु दोष मिट जाते हैं.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Hanuman Jayanti, Lord Hanuman
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 08:58 IST