विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. ऐसे में निर्वाचन आयोग वोट डालने की अपील कई माध्यम से कर रहा है. लेकिन इस बार एक रैप सॉन्ग काफी पॉपुलर हो रहा है. सॉन्ग में एक युवा रेप के माध्यम से वोट की अहमियत बता रहा है. यह हैं आदित्य बलराम, जो पूर्णिया के हैं. इनको अभी हाल में ही बिहार निर्वाचन आयोग ने बुलाया. युवाओं को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए एक रैप सॉन्ग बनवाया है. यह काफी वायरल हो रहा है. आइए Local 18 पर जानते हैं आदित्य बलराम की जर्नी.
आधा घंटा में बनाया मतदाता जागरूक सॉन्ग
पूर्णिया के युवा रैपर आदित्य बलराम ने लोकल 18 से बताया कि पिछले 5 वर्षों से कई तरह के रैप सॉन्ग और एल्बम गाने गाते आ रहे हैं. पर मतदाता को जागरूक करने के लिए गाया रैप सॉन्ग को लोग खूब पसंद आ रहा है. मेरे रैप सॉन्ग को बिहार निर्वाचन आयोग ने भी खूब पसंद किया है. इस रैप सॉन्ग की शूटिंग के लिए पटना बुलाया गया.
रैप सॉन्ग को वीडियो कंटेंट के माध्यम से शूट कराया गया. फिर मतदाता जागरूकता रैप सॉन्ग को इलेक्शन कमिशन ऑफ बिहार ने अपने सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है. हालांकि यह रैप सॉन्ग को सुनकर मतदाता तो जागरुक हो ही रहे हैं और इन गानों को सुनकर अभी के युवा भी खूब पसंद कर रहे हैं.
अभी तक गाए 30 से अधिक रैप, कई मिलियन है व्यूज
इस रैप सॉन्ग में युवा और मतदाता को मतदान करने के लिए जागरूक करना था. उन्होंने कहा कि वह अब तक 30 से अधिक रैप सॉन्ग गा चुके हैं. उन्हें रैप सॉन्ग गाना गाने का बचपन से ही शौक रहा. आगे भी रैप सॉन्ग अलग-अलग तरह के गाते रहेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि उनका सपना भी पूरा हो रहा है. उन्हें खूब मजा आने लगा और लोगों का अच्छा रिस्पांस मिलने पर वह अब बड़े-बड़े स्टेज परफॉर्मेंस भी करने जाते हैं. आगे मैथली, अंगिका मुख्य भाषा पर और रेप बनाएंगे. आगे इस पर वह प्रयास करते रहेंगे. मैथिली को आगे ले जाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.
आपका अधिकार आपका वोट, आपकी बड़ी ताकत
उन्होंने कहा कि आम आदमी का अधिकार वोट डालना होता है और यह हम इंसानों के अधिकार की सबसे बड़ी ताकत है. इसलिए इस गाना के माध्यम से 18 साल से अधिक लोगों से उन्होंने मतदान करने की अपील की है.
माता-पिता को हो रहा बेटे पर गर्व
पूर्णिया के मरंगा सत्संग बिहार निवासी रैपर आदित्य बलराम के पिता राम कृपाल मंडल पेशे से निजी शिक्षक और माता भारती देवी आशा कर्मी है. हालाँकि माता पिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा उन्हें खुशी है कि बेटा देश हित में और निर्वाचन आयोग के लिए गाना गाकर मतदाता को जागरूक किया. वो कहते हैं उनका बेटा आगे भी अपने देश और समाज के अच्छाई के लिए अच्छा अच्छा रैप सॉन्ग गायेगा.
.
Tags: Bihar News, Local18, Loksabha Election 2024, Purnia news
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 10:04 IST