सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता है. गोचर का अर्थ है ग्रहों की चाल. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. ग्रहों के गोचर का व्यक्ति के जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में अपनी राशि बदलते हैं. सूर्य से केतु तक सभी 9 ग्रहों के राशि परिवर्तन की अवधि अलग-अलग होती है. बीते 9 अप्रैल को बुध ने मीन राशि में प्रवेश किया है. जहां पहले से धन के दाता शुक्र और ग्रहों के राजा सूर्य देव विराजमान है. ऐसी स्थिति में मीन राशि में तीन ग्रह एक साथ विराजमान है जिससे त्रिग्रही योग का निर्माण हुआ है.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम ने बताया कि मीन राशि में बुध, शुक्र और सूर्य तीन प्रमुख ग्रहों की युति बनी हुई है. जहां पर पहले से ही शुक्र और सूर्यदेव विराजमान हैं. इस तरह से मीन राशि में तीन प्रमुख ग्रहों की युति बनने से त्रिग्रही योग बना हुआ है. गौरतलब है कि करीब 50 वर्षों बाद मीन राशि में इन तीन ग्रहों का संयोग बना हुआ है. ऐसे में इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर जरूर पड़ेगा. लेकिन 3 राशियों के लिए यह योग बहुत भाग्यशाली साबित हो सकता है.
कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातकों के लिए मीन राशि में 3 ग्रहों की युति लाभदायक साबित होगा. इस दौरान जातकों को अपने करियर और कारोबार के हर एक क्षेत्र में सफलता मिलेगी. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें अच्छी नौकरी मिल सकती है. इस दौरान जातकों के आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी. व्यापार करने वाले जातकों को अच्छा मुनाफा मिलने का योग बन रहा है.
मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातक के लिए त्रिग्रही योग बनने से अच्छे दिन की शुरुआत होगी. कारोबार में तरक्की मिलेगी, करियर में विशेष लाभ होगा, साथ ही नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के कई अच्छे मौके मिल सकते हैं. इस दौरान धन लाभ के योग आपको प्राप्त होंगे. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.
मीन राशि : मीन राशि के जातकों के लिए यह योग काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा, आय के नए स्रोत बनेंगे, दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी, रुका हुआ धन वापस मिलेगा.
.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 08:02 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.