UP Top News Today 11 April 2024: अलीगढ़ में गुरुवार को ईद उल फितर की नमाज के बाद कुछ युवकों ने फ्री फिलिस्तीन के बैनर दिखाकर प्रदर्शन किया। शाहजमल ईदगाह पर सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज शुरू पूरी हुई। पुरानी ईदगाह व नई ईदगाह में शहर मुफ्ती व इमाम के द्वारा नमाज शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई। जिसके बाद नमाजियों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसी बीच ईदगाह के बाहर कुछ युवकों ने फिलिस्तीन के झंडे व फ्री-फिलिस्तीन लिखे बैनर दिखाते हुए प्रदर्शन किया।
यूपी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कानपुर के बिल्हौर में अरौल के पास भीषण हादसे में एक वाहन ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई। पत्नी व दूसरी पुत्री घायल हो गई।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
अलीगढ़ में ईद की नमाज में दिखाए गए फ्री-फिलिस्तीन के बैनर, किया प्रदर्शन
अलीगढ़ में गुरुवार को ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्वक पढ़ी गई। नमाज समाप्त होने के बाद कुछ युवकों ने फ्री फिलिस्तीन के बैनर दिखाते हुए शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। शाहजमल ईदगाह पर सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज शुरू हुई। पुरानी ईदगाह व नई ईदगाह में शहर मुफ्ती व इमाम के द्वारा नमाज शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई।
अलीगढ़ में ईद की नमाज में दिखाए गए फ्री-फिलिस्तीन के बैनर, किया प्रदर्शन
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कानपुर में भीषण हादसा, बाप-बेटी की मौत, मां और दूसरी बेटी घायल
यूपी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कानपुर के बिल्हौर में अरौल के पास बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक वाहन ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई। पत्नी व दूसरी पुत्री बुरी तरह से जख्मी हो गईं। पूरा परिवार आगरा से वापस पश्चिम बंगाल लौट रहा था।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कानपुर में भीषण हादसा, बाप-बेटी की मौत, मां और दूसरी बेटी घायल
यूपी में पहले चरण के चुनाव में अपराधी प्रवृत्ति के अधिक उम्मीदवार, इतने पर गंभीर केस
यूपी में पहले चरण की आठ सीटों पर 2019 के मुकाबले 2024, में आपराधिक व गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी प्रत्याशियों की तादाद बढ़ी है। पिछली बार सिर्फ 24 प्रत्याशी ऐसे थे, जिन पर आपराधिक मुकदमे थे लेकिन इस बार यह संख्या बढ़कर 28 तक पहुंच गई है। इस बार पहले चरण में 80 में से 28 उम्मीदवारों यानी 35 फीसदी ने शपथपत्र में अपने ऊपर आपराधिक मामलों की घोषणा की है।
यूपी में पहले चरण के चुनाव में अपराधी प्रवृत्ति के अधिक उम्मीदवार, इतने पर गंभीर केस
आंबेडकर शोभायात्रा के लिए आगरा में ट्रैफिक डायवर्ट, कड़ी सुरक्षा के बीच ये रहेगा यात्रा का रूट
आगरा में आंबेडकर शोभायात्रा के लिए देवरी रोड नंदपुरा डेयरी फार्म ग्राउंड में भीमनगरी सजाई जा रही है। आगरा में 14 अप्रैल की शाम से यातायात व्यवस्था लागू होगी। रात को नो एंट्री नहीं खुलेगी। ड्रोन से सभी इलाकों में नजर रखी जाएगी। आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर शोभायात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
आंबेडकर शोभायात्रा के लिए आगरा में ट्रैफिक डायवर्ट, कड़ी सुरक्षा के बीच ये रहेगा यात्रा का रूट
सीएम योगी ने संजीव बालियान-संगीत सोम को साथ बैठाया-समझाया, चौबीसी को साधा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को चुनौती बन रही चौबीसी को साधा और भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान और पूर्व विधायक संगीत सोम को अपने पास बैठाया। मुख्यमंत्री ने चौबीसी को राजधर्म समझाया। सरधना को वीरों की धरती बताया। पिछले कुछ समय से चौबीसी की राजनीतिक गतिविधियां सियासी हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
सीएम योगी ने संजीव बालियान-संगीत सोम को साथ बैठाया-समझाया, चौबीसी को साधा
रामलला को अर्पित स्वर्णाक्षरों से अंकित रामचरित मानस के दर्शन शुरू, चार किलो सोना लगा
चैत्र रामनवमी के यजमान की कई महीनों की प्रतीक्षा मंगलवार को पूरी हो गई। राम मंदिर में यजमान की भूमिका में कोई और नहीं बल्कि मध्यप्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस अफसर रहे। इसके बाद बुधवार की सुबह से रामभक्तों ने रामलला के चरणों में स्थापित इस डेढ़ कुंतल वजनी स्वर्ण अक्षरों से अंकित इस रामचरित मानस के दर्शन किए।
रामलला को अर्पित स्वर्णाक्षरों से अंकित रामचरित मानस के दर्शन शुरू, चार किलो सोना लगा
गांधी परिवार की सीटों पर सब्र की परीक्षा बनी रणनीति, अमेठी व रायबरेली के प्रत्याशी की घोषणा कब? क्या है तैयारी
यूपी में गांधी परिवार के कोटे में गिनी जाने वाली अमेठी व रायबरेली लोकसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं को रणनीति के नाम पर सब्र रखने को कहा जा रहा है। प्रत्याशी की घोषणा में देरी को पार्टी अपनी रणनीति बता रही है। वैसे संगठन के स्तर पर अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली में प्रियंका गांधी को ही संभावित प्रत्याशी मानकर चुनाव लड़ने तैयारी चल रही है।
जेल में आजम और बात में भी नहीं रहा दम, फिर रामपुर में किसके दम पर लड़ रहे मोहिबुल्लाह
सपा का गढ़ कहे जाने वाले रामपुर में राजनीतिक सरगर्मी तेज है पर सपा नेता आजम खान के जेल रोड स्थित आलीशान आवास के बाहर सन्नाटा है। घर के दरवाजे बंद हैं और बाहर की गली खाली है। पड़ोसियों का कहना है कि कभी उत्तर प्रदेश के सबसे शक्तिशाली राजनेताओं में से एक रहे आजम खान और उनकी पत्नी और बेटे की गिरफ्तारी के बाद से उनके घर पर लोगों का आना जाना बंद है।
जेल में आजम और बात में भी नहीं रहा दम, फिर रामपुर में किसके दम पर लड़ रहे मोहिबुल्लाह
UP Weather: अगले तीन दिन बदलेगा मौसम, तूफानी हवा के साथ बारिश और ओले गिरने का अलर्ट
अप्रैल के महीने में मई जैसी झुलसा देने वाली धूप और बढ़ते तापमान की वजह से आम जनमानस अकुलाने लगा था। बुधवार को कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश ने मौसम में बदलाव के साथ गर्मी से राहत दिलाई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन मौसम में बदलाव होगा। यूपी के कई शहरों में तेज आंधी, तूफान, बारिश के साथ ही ओले गिरने की भी संभावना है।
अगले तीन दिन बदलेगा मौसम, तूफानी हवा के साथ बारिश और ओले गिरने का अलर्ट
म्यांमार में फंसे इंजीनियर को छुड़ाने की कोशिश जारी, भारतीय दूतावास ने शुरू की बातचीत
म्यांमार में बंधक बनाये गये इंजीनियर सागर, उसके दो दोस्तों राहुल और अजय को छुड़ाने के लिये भारतीय दूतावास हरकत में आ गया है। उसने म्यांमार दूतावास के अफसरों से इस बारे में बुधवार को बातचीत की। इसके प्रयास शुरू हो गये हैं कि तीनों को वहां से छुड़ा कर भारत ले आया जाये। राहुल व अजय अपने घर वालों के सम्पर्क में है पर इंजीनियर सागर का कुछ पता नहीं चल रहा है।
म्यांमार में फंसे इंजीनियर को छुड़ाने की कोशिश जारी, भारतीय दूतावास ने शुरू की बातचीत
जातीय समीकरण छेड़े बिना भाजपा ने बदले प्रत्याशी, जीती सीटों पर बदलाव क्यों?
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को लोकसभा प्रत्याशियों की 10वीं सूची जारी की तो यूपी के तीन सांसद बेटिकट हो गए। इस लिस्ट में शामिल यूपी के सात नामों में से पांच बदले हुए हैं। जीती हुई पांच में से तीन सीटों प्रयागराज, बलिया और फूलपुर पर बदलाव के साथ ही हारी हुई मैनपुरी और गाजीपुर सीटों पर भी चेहरे बदले गए हैं। खास बात यह है कि पार्टी ने तीनों जीती सीटों पर सिर्फ चेहरे बदले हैं।
जातीय समीकरण छेड़े बिना भाजपा ने बदले प्रत्याशी, जीती सीटों पर बदलाव क्यों?
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।