नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईडी ने आप विधायक अमानतुल्ला के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी करने के लिए अदालत का रुख किया है। ईडी की ओर से राउज एवेन्यू कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की गई है। ईडी के वकील ने कुछ दस्तावेज दाखिल करने की मांग की। अदालत ने मामले को 18 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।
आप विधायक के खिलाफ पहले ही जारी हो चुकी है समन
दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी शिकायत पर राउज एवेन्यू कोर्ट पहले ही आप विधायक को समन जारी कर चुका है। ईडी ने सीआरपीसी की धारा 70 और 73 के तहत एक नया आवेदन दिया है। बताया जा रहा है कि अमानतुल्ला खान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी करने के लिए पीएमएलए की धारा 65 के तहत आवेदन किया गया है। आवेदन बुधवार को सुनवाई के लिए राउज एवेन्यू अदालत के विशेष न्यायाधीश राकेश सयाल के समक्ष सूचीबद्ध किया गया था।