नई दिल्ली. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना प्रदर्शन एक महीने से अधिक समय से जारी है. रविवार को रेसलर्स और पुलिस के बीच भिड़ंत भी हो गई. इसके बाद कई रेसलर्स को पुलिस की हिरासत में ले लिया गया. इसके अलावा जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों की ओर से लगाए गए टेंट को भी पुलिस ने हटा दिया. इस बीच सोशल मीडिया पर हिरासत के दौरान महिला पहलवानों का हंसते हुए फोटो वायरल हुआ था. इस पर ओलंपिक मेडलिस्ट महिला पहलवान साक्षी मलिक ने बड़ा बयान दिया है.
साक्षी मलिक ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उन्हें जरा भी शर्म नहीं है. भगवान ऐसे लोगों को कैसे बनाता है? परेशान लड़कियों के चेहरों के साथ कैसे छेड़खानी की जा सकती है. मुझे नहीं लगता कि उनके पास भी दिल होता है. वे हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. मालूम हो कि बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं और पहलवानों का कहना है कि जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती, हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. कई पंचायतें भी खिलाड़ियों के साथ आ गई हैं.
इससे पहले साक्षी मलिक गिरफ्तारी के बाद कहा था कि हमारा आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है. पुलिस हिरासत से छूटने के बाद हम फिर से जंतर-मंतर पर अपना सत्याग्रह शुरू करेंगे. वहीं ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि यह देखकर मुझे दुख हो रहा है. इसे बेहतर तरीक से हैंडल किया सकता था.
‘धरना दे रहे पहलवानों को हर सुविधा मुहैया कराई लेकिन…’ : दिल्ली पुलिस ने बताया क्यों कार्रवाई की गई
वहीं फुटबॉल सुनील छेत्री ने लिखा कि हमारे पहलवानों को बिना किसी बात के घसीटे जाने की क्या जरूरत है. यह किसी के साथ व्यवहार करने का तरीका नहीं है. मैं उम्मीद करता हूं कि इसका सही तरीके से हल निकाला जाएगा. वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने लिखा कि मैं खिलाड़ियों की स्थिति को देखकर दुखी हूं. इसका जल्द से जल्द हल निकाला जाना चाहिए.
.
Tags: Brij Bhushan Sharan Singh, Sakshi Malik, Wrestling, Wrestling Federation of India
FIRST PUBLISHED : May 29, 2023, 13:10 IST