UP Top News Today 10 April 2024: सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। सपा के विजन डॉक्यूमेंट में जनता के अधिकारों की बात की है। सामाजिक न्याय ,लोकतंत्र बचाने का,मीडिया की आजादी का अधिकार आदि है। 2025 में जातीय जनगणना, 2029 तक सबको न्याय देने का वादा किया गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बताया कि किसानों का कर्ज माफ किए जाएंगे। 2019 तक गरीबों का पूर्ण उन्मूलन किया जाएंगा।
उधर, भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दसवीं लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने मैनपुरी में अखिलेश यादव की पत्नी और मौजूदा सपा सांसद और उम्मीदवार डिंपल यादव के खिलाफ जयवीर सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है। जयवीर वर्ष 2022 में सदर, मैनपुरी से विधायक चुने गए और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री हैं। वहीं गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के खिलाफ पारस नाथ राय भाजपा के उम्मीदवार होंगे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
फिर लौटी BJP तो UP में पुलिस की नौकरी भी अग्निवीर जैसी कर देगी: अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को अपनी पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट ‘जनता का मांग पत्र’ (घोषणा पत्र) जारी करते हुए केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने अग्निवीर योजना को समाप्त करने का वादा करते हुए आशंका जताई कि बीजेपी दोबारा सत्ता में आई तो पुलिस और पीएसी में भी तीन साल की नौकरी कर देगी। अखिलेश ने भाजपा सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी।
फिर लौटी BJP तो UP में पुलिस की नौकरी भी अग्निवीर जैसी कर देगी: अखिलेश
यूपी में धरे रह गए दावे, चंद सीटों पर सिमटा छोटे दलों का दायरा
जाति विशेष की राजनीति से यूपी की राजनीति में सक्रियता दिखाने वाली पार्टियां चुनाव शुरू होने के साथ ही एक-दो जिलों अथवा एक-दो सीटों के छोटे दायरे में सिमट कर रह गई हैं। इस खास पाकेट के पॉकेट के बाहर इनकी कोई गतिविधि नजर नहीं आ रही है।
यूपी में धरे रह गए दावे, चंद सीटों पर सिमटा छोटे दलों का दायरा
कौन हैं पारस नाथ राय, जिसे मनोज सिन्हा की सीट गाजीपुर से BJP ने उतारा
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट बुधवार को जारी कर दी। इसमें बहुप्रतीक्षित गाजीपुर, बलिया और प्रयागराज जैसी सीटों से भी प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। खास बात यह है कि सभी सीटों पर इस बार नए प्रत्याशी भाजपा की तरफ से मुकाबला करते नजर आएंगे। नई लिस्ट में भाजपा ने कुल सात सीटों पर नामों का ऐलान किया है।
कौन हैं पारस नाथ राय, जिसे मनोज सिन्हा की सीट गाजीपुर से BJP ने उतारा
पहले चरण के मतदान में बचे नौ दिन, मौलवी-उलेमा क्यों नहीं कर रहे अपील?
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में अब 10 दिन से भी कम समय रह गया है, बावजूद इसके ना तो कोई मुस्लिम संगठन, ना ही कोई उलेमा और ना ही कोई मौलवी अब तक समुदाय के लोगों से यह अपील कर सका है कि किस दल या गठबंधन के पक्ष में वोट करना है। यहां तक कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और दारुल उलुम देवबंद ने भी इस बार के चुनाव में अब तक इससे अपने को दूर रखा है।
पहले चरण के मतदान में बचे नौ दिन, मौलवी-उलेमा क्यों नहीं कर रहे अपील?
SP का लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी,जानें अखिलेश के 10 बड़े वादे
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया। सपा के विजन डॉक्यूमेंट में अधिकारों की बात की है। सामाजिक न्याय ,लोकतंत्र बचाने का,मीडिया की आजादी का अधिकार आदि है। 2025 में जातीय जनगणना, 2029 तक सबको न्याय देने का वादा किया गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बताया कि किसानों का कर्ज माफ किए जाएंगे। 2019 तक गरीबों का पूर्ण उन्मूलन किया जाएंगा।
SP का लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी,जानें अखिलेश के 10 बड़े वादे
बीजेपी ने मैनपुरी से जयवीर, बलिया से नीरज, गाजीपुर से पारस को उतारा; देखें पूरी लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की दसवीं लिस्ट बुधवार को जारी कर दी। इसमें उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर नामों का ऐलान किया है। पार्टी ने मैनपुरी में अखिलेश यादव की पत्नी और मौजूदा सपा सांसद और उम्मीदवार डिंपल यादव के खिलाफ जयवीर सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है। जयवीर वर्ष 2022 में सदर, मैनपुरी से विधायक चुने गए और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री हैं।
बीजेपी ने मैनपुरी से जयवीर, बलिया से नीरज, गाजीपुर से पारस को उतारा; देखें पूरी लिस्ट
चुनावी जंग में उतरी मुलायम के घर की युवा पलटन, पहली बार दूसरी पीढ़ी के 5 नेता मैदान में
भीतरी चुनौतियों से जूझने के बाद मुलायम के घर की युवा पलटन अब चुनावी जंग में उतर पड़ी है। अब अखिलेश के नेतृत्व में अक्षय, धर्मेंद्र, डिंपल, आदित्य मैदान में उतर पड़े हैं। अक्षय यादव के सामने अपनी पिछली बार की हार का बदला लेने की चुनौती है जबकि धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ उपचुनाव के नतीजे को पलटने का मौका है।
चुनावी जंग में उतरी मुलायम के घर की युवा पलटन, पहली बार दूसरी पीढ़ी के 5 नेता मैदान में
मुरादाबाद में 7 साल बाद मायावती की सभा, अब प्रचार को धार देने के लिए मैदान में उतरे ये दिग्गज
मुरादाबाद मंडल में लोकसभा चुनाव में प्रचार को धार देने के लिए दिग्गज नेताओं और स्टार प्रचारकों की फौज मैदान में उतरने लगी है। स्टार प्रचारकों की ओर से पूरे मंडल को मथने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आज ही रामपुर में जनसभा करके गए हैं, जबकि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को चन्दौसी पहुंच रहे हैं। बसपा मुखिया मायावती की जनसभा सात साल बाद मुरादाबाद में होने जा रही है।
मुरादाबाद में 7 साल बाद मायावती की सभा, अब प्रचार को धार देने के लिए मैदान में उतरे ये दिग्गज
बूथ से लेकर प्रदेश तक सेंधमारी में जुटी BJP, दो महीने में 70 हजार की करा दी ज्वाइनिंग
चुनावी माहौल बनाने को भाजपा इन दिनों बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक सेंधमारी में जुटी है। पार्टी का दावा है कि पिछले दो महीने में करीब 70 हजार लोगों को भाजपा में शामिल कराया गया है। इसमें बूथ से लेकर प्रदेश स्तरीय नेता शामिल हैं। खास बात यह है कि बड़े नेताओं से ज्यादा पार्टी का फोकस स्थानीय चेहरों पर है। यही कारण है कि अब तक बड़ी संख्या में नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों के साथ पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी को शामिल कराया गया है।
बूथ से लेकर प्रदेश तक सेंधमारी में जुटी BJP, दो महीने में 70 हजार की करा दी ज्वाइनिंग
यूपी के प्राइमरी स्कूलों के 35 हजार शिक्षकों की नौकरी से खतरा टला
उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत तकरीबन 35 हजार शिक्षकों की नौकरी से खतरा टल गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीएड डिग्रीधारी इन शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। सुप्रीम कोर्ट ने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पद पर भर्ती के लिए बीएड डिग्रीधारकों को अयोग्य मानने के 11 अगस्त 2023 के फैसले को स्पष्ट करते हुए कहा है कि फैसले से पहले हुई भर्ती पर इसका असर नहीं होगा।
यूपी के प्राइमरी स्कूलों के 35 हजार शिक्षकों की नौकरी से खतरा टला
UP Weather: यूपी में मौसम बदला, बारिश का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत
यूपी में मौसम बदल रहा है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो 10 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अलावा बादल गरजने और बिजली गिरने की भी आशंका है।
UP Weather: यूपी में मौसम बदला, बारिश का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।