ऐप पर पढ़ें
UP weather Rain Alert: कानपुर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। मंगलवार को एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर दिन का पारा 40.8 और चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं सीएसए वेदर स्टेशन पर 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सीजन (मार्च और अप्रैल) का सबसे गर्म दिन रहा। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बारिश हो सकती है। बुधवार, गुरुवार को हल्की और शुक्रवार व शनिवार को मध्यम बारिश हो सकती है।
बादलों की आवाजाही और बीच-बीच ठंडी हवाएं चलने के बावजूद दिन बेहद गर्म रहा। सुबह तेज धूप खिली लेकिन सायंकाल हल्की पड़ गई। तेज हवाएं भी चलीं लेकिन धूप की तपिश कम नहीं कर सकीं। सीएसए के वेदर स्टेशन पर दिन का पारा 39 पर पहुंचा जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है।
एयरफोर्स वेदर स्टेशन व नगर के एक अन्य स्टेशन पर अधिकतम पारा 41 के नजदीक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की वृद्धि हुई। सीएसए में पारा 17.8 डिग्री सेल्सियस हो गया। यह सामान्य से 2.1 डिग्री कम है। एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर न्यूनतम पारा 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
आज हल्की बारिश के आसार
अगर मौसम विभाग की बात को सही माना जाए तो बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार व शनिवार को मध्यम या तेज बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले चार दिन कभी हल्की तो कभी भारी वर्षा संभव है। पर यह तब ही संभव है जब बदली स्थितियां इसके अनुकूल बनी रहें।