नई दिल्ली. कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट रेलवे में अपनी जॉब पर लौट गए हैं. हालांकि इस बीच साक्षी मलिक ने पहलवानों के आंदोलने से पीछे हटने की खबर से इनाकर कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर खबरों का खंडन किया है.
साक्षी मलिक ने ट्वीट कर कहा- इंसाफ मिलने तक जारी रहेगी हमारी लड़ाई
साक्षी मलिक ने ट्वीट किया, ‘ये खबर बिलकुल गलत है. इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा. सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को साथ निभा रही हूं. इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है. कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाए.’ बता दें कि आंदोलन विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में कई पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
21 अप्रैल को 7 पहलवानों ने दर्ज कराई थी थाने में शिकायत
ये पहलवान पहले 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर 29 मई तक धरना दिया. इस दौरान पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इससे पूर्व जनवरी के महीने में पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दिया था. हालांकि उस दौरान खेल मंत्रालय के दखलंदाजी के बाद पहलवान वापस लौट गए थे. बीते 21 अप्रैल को 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सीपी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
दिल्ली पुलिस ने दर्ज की दो प्राथमिकी
इस शिकायतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 28 अप्रैल को यौन उत्पीड़न का दो मामला दर्ज किया था. बता दें कि बीते शनिवार को पहलवानों का एक दल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचा था. हालांकि पहलवानों ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि बैठक के दौरान क्या बातचीत हुई है. बीते 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी. द इंडियन एक्सप्रेस ने शुक्रवार को रिपोर्ट किया था, पेशेवर सहायता के बदले दो सेक्सुअल फेवर के भी मामले हैं.
इसके अलावा प्राथमिकी में 15 यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई गई है, जिनमें से 10 बिना मर्जी के गलत तरीके छूने के हैं. इसमें स्तन पर हाथ फेरना, नाभि को छूना और पीछा करने के साथ-साथ डराने-धमकाने की शिकायत का भी जिक्र है. (इनपुट एएनआई से)
.
Tags: Sakshi Malik
FIRST PUBLISHED : June 5, 2023, 14:06 IST