ऐप पर पढ़ें
बीएचयू में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की सम सेमेस्टर परीक्षा के लिए सूचना जारी कर दी गई है। स्नातक, स्नातकोत्तर के साथ सभी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों के विद्यार्थियों को 20 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने के निर्देश दिए गए हैं। विभागों को परीक्षार्थियों की सूचना भेजने के लिए 25 अप्रैल तक का समय दिया गया है। मई में परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। परीक्षा नियंता प्रो. एनके मिश्रा की तरफ से सोमवार को सभी संकायों और विभागों को सम सेमेस्टर परीक्षाओं की सूचना जारी की गई। विद्यार्थियों को स्टूडेंट्स पोर्टल के जरिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने और फीस जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा आवेदन फॉर्म की एक कॉपी विभाग में भी जमा करानी होगी। सभी विभागों को परीक्षा के लिए अर्ह विद्यार्थियों की सूची परीक्षा विभाग को भेजने के लिए 25 अप्रैल तक का समय दिया गया है। इसके बाद परीक्षा तिथियों की घोषणा होगी। यह प्रक्रिया सम सेमेस्टर के बैक परीक्षार्थियों पर भी लागू होगी।
परिणाम घोषित होने तक सुरक्षित रहेंगे परीक्षा फॉर्म : कृषि विज्ञान संस्थान, चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एमएससी हेल्थ स्टैट), विज्ञान संस्थान, पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान, प्रबंधशास्त्र संस्थान, कला संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय, शिक्षा संकाय, विधि संकाय, वाणिज्य संकाय, मंच कला संकाय, दृश्य कला संकाय, संस्कृत विद्या धर्मविज्ञान संकाय, महिला महाविद्यालय, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों को विद्यार्थियों से समय से परीक्षा फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही परीक्षा परिणाम घोषित होने तक सभी परीक्षा फॉर्म विभागों में सुरक्षित रखने को भी कहा गया है।
परियोजना प्रबंधन इकाई का गठन
वाराणसी। बीएचयू में पठन-पाठन के वातावरण को सुदृढ़ करने और इस संबंध में उठाए गए प्रयासों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए परियोजना प्रबंधन इकाई का गठन किया गया है। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने इकाई को विद्यार्थियों के चौतरफा विकास के लिए शिक्षणेतर और खेल गतिविधियों की निगरानी का भी जिम्मा दिया है। इकाई कुलपति कार्यालय के अंतर्गत काम करेगी।