ऐप पर पढ़ें
UP Top News Today: मां भगवती की आराधना का नौ दिवसीय महापर्व वासंतिक नवरात्र (चैत्र नवरात्र) आज से शुरू हो गया। इस मौके पर यूपी के दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी है। उधर, प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन गंगा और यमुना नदी में पवित्र डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित मां पूर्वी देवी मंदिर के कपाट सुबह 6:30 बजे खुले। नवरात्र के मौके पर आज से दुर्गा सप्तशती का पाठ और हवन आदि का भी आरंभ हो रहा है। लखनऊ के चौक स्थित श्री बड़ी काली जी मंदिर में सुबह से भक्तों की कतार लगी है। यूपी के विभिन्न जिलों में मां के मंदिरों में जयकारे लग रहे हैं।
पीएम मोदी आज पीलीभीत में होंगे। वह यहां से बरेली मंडल में चुनावी शंखनाद करेंगे। साथ ही पड़ोसी जिलों के मतदाताओं को भी साधेंगे। पीलीभीत की जनसभा का प्रभाव बरेली मंडल की बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और आंवला लोकसभा सीट पर पड़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी पीलीभीत में करीब 50 मिनट रुककर विरोधियों पर सियासी प्रहार करेंगे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
बीजेपी ने मौसम के हिसाब से बनाया प्लान, भाजपाई तड़के ही करेंगे ये काम
तपती दोपहरी लोगों को ही नहीं राजनैतिक दलों, नेताओं और चुनाव आयोग को भी बेचैन कर रही है। उनकी चिंता यह है कि भीषण गर्मी के चलते यदि उनके समर्थक वोटर घरों से नहीं निकले, तो क्या होगा? भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए रणनीति तय कर ली है।
बीजेपी ने मौसम के हिसाब से बनाया प्लान, भाजपाई तड़के ही करेंगे ये काम
खेल बिगाड़ेगी माया की सोशल इंजीनियरिंग? हाथी की चाल से NDA भी परेशान
सियासत में भाजपा की ‘बी’ टीम कही जाने वाली बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर सोशल इंजीनियरिंग की रणनीति इख्तियार कर विरोधी दलों के लिए कड़ी चुनौती पेश कर दी है। बसपा ने ब्राह्मण, मुस्लिम और क्षत्रिय उम्मीदवारों को उतार कर वर्ष 2007 जैसी सोशल इंजीनियरिंग पर दांव लगाया है। बसपा की यह रणनीति जहां एक ओर इंडिया गठबंधन के लिए मुसीबत बन सकती है तो एनडीए के लिए भी परेशानी का सबब बने तो हैरत नहीं।
खेल बिगाड़ेगी माया की सोशल इंजीनियरिंग? हाथी की चाल से NDA भी परेशान