यूपी से लगी एमपी की सीमावर्ती संसदीय क्षेत्रों में सपा से अधिक बसपा का प्रभाव रहा है। बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी पर सवार होकर अब तक तीन अलग-अलग संसदीय चुनावों में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लोकसभा पहुंच चुके हैं। इसकी तुलना में समाजवादी पार्टी अब तक एक भी संसदीय सीट पर जीत दर्ज नहीं करा सकी हैं। वोट शेयर के मामले में भी मध्य प्रदेश में बसपा सपा से बहुत आगे हैं।
बसपा लगातार दो आम चुनावों में आठ प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त कर चुकी है और बाकि के संसदीय चुनावों में उसका औसत मत प्रतिशत चार से पांच प्रतिशत रहा है जबकि सपा को मात्र दो बार के संसदीय चुनावों में बमुश्किल दो फीसदी से अधिक मत हासिल हुए हैं और बाकि चुनावों में उसका औसत मत प्रतिशत एक फीसदी से कम रहा है।
उत्तर प्रदेश के साथ सबसे अधिक सीमा साझा करने वाला राज्य मध्य प्रदेश है, जिसके 13 जिले यूपी की सीमा से सटे हैं। इन 13 जिलों में मध्य प्रदेश के कुल नौ लोकसभा क्षेत्र आते हैं। इन चुनाव क्षेत्रों में यूपी के प्रभावशाली क्षेत्रीय दल सपा और बसपा ने अस्तित्व में आने बाद पांव फैलाने की कोशिश की जिसमें बसपा को कुछ हद तक सफलता भी मिली लेकिन सपा कोई कमाल नहीं दिखा सकी।
पिछले दिनों इन्हीं संसदीय क्षेत्रों में से एक खजुराहों की सीट से सपा उम्मीदवार का नामांकन निरस्त होने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया था लेकिन चुनावी आंकड़े ने विवाद खड़ा करने वालों को बैकफुट पर आने को मजबूर कर दिया। क्योंकि 1996 के संसदीय चुनाव से सपा ने अपना उम्मीदवार उतारना शुरू किया और तब से हुए कुल सात लोकसभा चुनावों में सपा ने जितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे उनमें से कोई भी किसी भी चुनाव में अपनी जमानत तक नहीं बचा सका। वैसे भी परिस्थितिवश अब दोनों पार्टियों का पड़ोसी राज्य के इन लोकसभा क्षेत्रों में वर्चस्व कम होता नजर आ रहा है।
बीजेपी ने मौसम के हिसाब से बनाया प्लान, मतदान के दिन भाजपाई तड़के ही करेंगे ये काम
बसपा ने एमपी में 1991 में एक सीट जीतकर अपना खोला था। जब पार्टी के उम्मीदवार भीम सिंह पटेल ने रीवा संसदीय क्षेत्र में तब के कांग्रेस के कद्दावर नेता श्रीनिवास तिवारी को पराजित किया था। इसके बाद पार्टी को दूसरी बार 1996 में दोहरी सफलता हासिल हुई थी। उस चुनाव में सतना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बसपा के सुखलाल कुशवाहा ने भाजपा उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री वीरेन्द्र कुमार सकलेचा को और रीवा में बसपा के बीएच पटेल ने भाजपा की प्रवीण कुमारी जो रीवा रियासत की महारानी भी थीं, को हराया था। बसपा को तीसरी बार सफलता 2009 में मिली जब रीवा संसदीय क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी देवराज पटेल ने कांग्रेस के सुन्दर लाल तिवारी को पराजित किया था। इस चुनाव में भाजपा के चन्द्रमणि त्रिपाठी तीसरे नम्बर पर रहे थे।
यूपी से सटे एमपी के जिले
भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, अशोक नगर, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और सिंगरौली।
यूपी से सटे एमपी के लोकसभा लोकसभा क्षेत्र
भिंड, मुरैना, गुना, सागर, टीकमगढ़, खजुराहो, सतना, सीधी और रीवा।
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनावों में बसपा का प्रदर्शन
चुनाव वर्ष प्रत्याशी खड़े किये विजयी प्राप्त मत (% में)
1989 35 00 4.28
1991 21 01 3.54
1996 28 02 8.14
1998 35 00 8.07
1999 27 00 5.23
2004 28 00 4.75
2009 29 01 5.85
2014 29 00 3.08
2019 25 00 2.38
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनावों में सपा का प्रदर्शन
1996 03 00 0.08
1998 12 00 0.65
1999 20 00 1.37
2004 29 00 3.19
2009 18 00 2.83
2014 11 00 0.75
2019 02 00 0.22