ऐप पर पढ़ें
Trains Schedule: सोमवार यानी आठ अप्रैल से 10 अप्रैल तक अगर आपको लखनऊ की ओर जाना है तो यात्रा सोच समझकर ही करें। क्योंकि, तीन दिन तक आलमनगर में ट्रैक पर मेंटेनेंस कार्य होगा। इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। एक दो दिन नहीं बल्कि तीन दिन समस्या होगी। चार ट्रेनें निरस्त रहेंगी। दो ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा। चार ट्रेनें रि-शेडयूल और तीन रेगुलेट की जाएंगी। कहीं भी रास्त में रोककर रेगुलेट कर ब्लॉक का समय पूरा किया जाएगा। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया, लखनऊ-आलमनगर रेलखंड पर आठ से 10 अप्रैल तक ट्रैक पर मरम्मत के कारण ब्लॉक रहेगा। 13 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
आठ अप्रैल को 04356 (बालामऊ- लखनऊ), आठ और नौ अप्रैल को, 04319 (लखनऊ-शाहजहांपुर) नौ और 10 अप्रैल को 04320 (शाहजहांपुर- लखनऊ) और 10 अप्रैल को 04355 (लखनऊ- बालामऊ) स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
बदले मार्ग से चलेंगी यह दो ट्रेनें
(13308) फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस आलमनगर से ट्रांसपोर्टनगर, उतरेटिया मार्ग से चलेगी। (13006) अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल परिवर्तित मार्ग आलमनगर से ट्रांसपोर्टनगर, उतरेटिया मार्ग से चलाई जाएगी।
यह होंगी रि-शेड्यूल
(15904) चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस सात अप्रैल को चंडीगढ़ से 180 मिनट,(22453) लखनऊ-मेरठ शहर राज्यरानी एक्सप्रेस आठ अप्रैल को लखनऊ से 45 मिनट को रि-शेड्यूल करके चलेगी। (13151) कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस सात व आठ अप्रैल को 150 मिनट, नौ अप्रैल को कोलकाता से 180 मिनट कोलकाता से ही देरी से संचालित होगी I (15623) भगत की कोठी-कामख्या एक्सप्रेस नौ अप्रैल को 120 मिनट भगत की कोठी से विलंब से रवाना होगी। (22454) मेरठ शहर-लखनऊ से राज्यरानी एक्सप्रेस आठ अप्रैल को 45 मिनट, नौ अप्रैल को 15 मिनट, 10 अप्रैल को 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी। सात अप्रैल को (12332) जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस 30 मिनट, (15098) जम्मूतवी-भागलपुर नौ अप्रैल को मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी।