सत्यम कुमार/भागलपुर : खरमास खत्म होते ही शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो जाएगा. ऐसे में लोग शुभ कार्य को करने लगेंगे. खासकर सनातन धर्म में शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व माना गया है. लोग किसी भी चीज को बिना शुभ मुहूर्त के प्रारंभ करना नहीं चाहते हैं. शुभ मुहूर्त को लेकर पंडित गुलशन झा ने लोकल 18 से बात की. उन्होंने बताया कि हर वर्ष खरमास संक्रांति के दिन समाप्त होता है. इस वर्ष 14 अप्रैल को संक्रांति है और इस दिन खरमास की समाप्ति हो रही है. वहीं इसके साथ ही 18 अप्रैल से शुभ मुहूर्त भी प्रारंभ हो रहा है. ऐसे में लोग इस दिन से सभी शुभ कार्य प्रारंभ कर सकते हैं. लेकिन इस शुभ मुहूर्त में इन राशि वाले अगर विवाह करें तो उनके लिए अच्छा होगा.
इन शुभ मुहूर्त में कौन सी राशि के लोग करें विवाह
पंडित गुलशन झा ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि विवाह का शुभ तारीख 18 अप्रैल से लेकर 1 मई तक है. जिसमें 7 राशि वाले विवाह कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसमें कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृषक, धनु एवं मकर राशि के लोग विवाह कर सकते हैं. ये लोग अगर इन मुहूर्त में विवाह करते हैं तो इनका वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहेगा. घर में शांति व समृधि बनी रहेगी.
इस दिन करें इस राशि वाले विवाह
18.04.2024 – कर्क राशि वाले
19.04.2024 – सिंह राशि वाले
21.04.2024 – कन्या राशि वाले
25.04.2024 – तुला राशि वाले
26.04.2024 – वृशिक राशि वाले
28.04.2024 – धनु राशि वाले
01.04.2024 – मकर राशि वाले
बचे अन्य राशि के लोग नहीं करें विवाह
पंडित गुलशन झाने बताया कि बची अन्य राशि के लोगों को इस मुहूर्त में विवाह नहीं करनी चाहिए. इससे पितृ दोष लगता है. इसलिए घर में कलेश की संभावना बनी रहती है. उन्होंने बताया की अगर राशि देखने के बाद शुभ मुहूर्त में विवाह करते हैं तो उनका वैवाहिक जीवन काफी अच्छा बीतेगा.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : April 7, 2024, 21:45 IST