UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के अनुसार, जून 2024 सेशन के लिए यूजीसी नेट का आयोजन 10 जून से 21 जून 2024 तक किया जाएगा। एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से कुछ दिन पहले ही जारी कर दिए जाएंगे।
UGC NET के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए यहां करें क्लिक (रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही लिंक एक्टिव किया जाएगा)
एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट जून 2024 के लिए परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी करेगा। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और परीक्षा शेड्यूल से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक यूजीसी नेट वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in को नियमित रूप से चेक करने की सलाह दी जाती है।
UGC NET 2024- आइए जानते हैं कैसे भरना है फॉर्म
स्टेप 1- सबसे पहले UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब होमपेज पर दिखाई दिए जाने वाले एप्लिकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करना होगा। (ये लिंक कुछ दिनों बार एक्टिव कर दिया जाएगा)
स्टेप 3- अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करने के लिए आगे बढ़ें।
स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
स्टेप 5- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन फॉर्म ओपन कर उसे भरना शुरू करे। जिसमें मांगी गई जानकारी सही साइज में डॉक्यूमेंट्स, फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।
स्टेप 6- अब आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 7- इसके बाद एक बार भरी गई डिटेल्स को चेक कर लें और फिर फॉर्म को सबमिट कर लें।
आवेदन फीस
यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा आवेदन फीस जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1150 रुपये, ओबीसी कैटेगरी के लिए 600 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए 325 रुपये है।
क्यों आयोजित की जाती है परीक्षा?
यूजीसी नेट एक नेशनल लेवल की परीक्षा है जो भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के पदों के आयोजित की जाती है।
कौन कर सकते हैं आवेदन
जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।