CUET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 6 अप्रैल को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट कोर्स (सीयूईटी यूजी) 2024 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोली है। जो उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में डिटेल्स एडिट करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट्स exams.nta.ac.in, nta.ac.in पर जाकर अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।
बता दें, उम्मीदवारों को 08 अप्रैल 2024 (रात 11:50 बजे तक) तक करेक्शन करने की अनुमति दी गई है। इसके बाद, किसी भी परिस्थिति में एनटीए की ओर से एप्लीकेशन फॉर्म में कोई करेक्शन नहीं की जाएगी। आइए ऐसे में जानते हैं, कि आप किन- किन डिटेल्स को बदल सकते हैं और कैसे बदल सकते हैं।
उम्मीदवारों को निम्नलिखित डिटेल्स में बदलाव करने की अनुमति दी गई है।
– उम्मीदवार का नाम
– पिता का नाम
– मां का नाम
– एजुकेशनल डिटेल्स
– जन्म की तारीख
– लिंग
– कैटेगरी
– सब- कैटेगरी/PwBD
– फोटोग्राफ- इमेज अपलोड
– सिग्नेचर – इमेज अपलोड
– एग्जामिनेशन सिटी सिलेक्शन
– परीक्षा का माध्यम
– विश्वविद्यालय/प्रोग्राम/कोर्स के साथ सब्जेक्ट/परीक्षा।
ये डिटेल्स नहीं बदल सकते
CUET UG एप्लीकेशन फॉर्म में उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल पता, पता और इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर को बदलने की अनुमति नहीं दी गई है।
CUET UG 2024 APPLICATION CORRECTION FORM: एप्लीकेशन फॉर्म में ऐसे करना है एडिट
स्टेप 1- सबसे पहले CUET UG या NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in, nta.ac.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब CUET होमपेज पर, अपने आवश्यक क्रेडेंशियल्स के साथ एप्लिकेशन करेक्शन पोर्टल पर लॉग इन करें।
स्टेप 3- एक बार लॉग इन करने के बाद, CUET आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी बदलाव करें।
स्टेप 4- अब एप्लीकेशन फॉर्म में एडिट करने के बाद इसे सबमिट कर दीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लीजिए।
जानें CUET UG परीक्षा की तारीखें
एनटीए 15 मई से 31 मई तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) फॉर्मेट में सीयूईटी यूजी 2024 का संचालन किया जाएगा। परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।