आशीष त्यागी/बागपत: खुबकला एक ऐसी औषधि है, जो शारीरिक शक्ति को बढ़ाती है. बच्चों की लंबाई को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है. पेट में होने वाली समस्याओं को तेजी से ठीक करने का काम करती है. इसके इस्तेमाल से शरीर में बल बढ़ता है. इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है और यह दर्जनों हेल्थ बेनिफिट देती है. यह फास्फोरस मिनरल्स और शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होती है. इसका नियमित सेवन से कोई भी व्यक्ति जीवन भर स्वस्थ रह सकता है
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर दीप्ति (सीएचसी खेकड़ा, बागपत) ने लोकल 18 को बताया कि ख़ूबकला एक ऐसी औषधि है, जिसका तासीर गर्म होता है. तासीर गर्म होने के साथ-साथ यह पेट संबंधित समस्याओं को तेजी से ठीक करती है. वहीं बच्चों की लंबाई बढ़ाने में यह बहुत कारगर सिद्ध होती है. पाइल्स जैसी समस्या में भी इसे तेजी से आराम मिलता है. इसमें ऐसे जरूरी पोषक तत्व मजबूत होते हैं, जो शारीरिक शक्ति बढ़ाते हैं और शरीर को गंभीर बीमारियों से बचाते हैं.
इसकी तासीर होती है गर्म
इसमें फास्फोरस, मिनरल्स और एंटीबायोटिक प्रॉपर्टी अधिक मात्रा में होती है, जिससे यह शरीर पर तेजी से प्रभावित करती है और दर्जनों बीमारी से शरीर को कोसों दूर रखती है. इस औषधि का इस्तेमाल गर्भवती महिलाओं को नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसका तासीर गर्म होता है गर्भवती महिलाओं पर इसका दुष्प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए इसका इस्तेमाल गर्भवती महिलाओं को छोड़कर कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है.
दूध के साथ सेवन से तेजी से मिलता है लाभ
आयुर्वेदिक चिकित्सा दीप्ति ने बताया कि खूबकला को भूनकर मुनक्का मिलकर और दूध के साथ सेवन से यह तेजी से हेल्थ बेनिफिट्स देती है. वहीं इसका नियमित इस्तेमाल शरीर को ताकतवर बनाता है. इसे सुबह शाम दूध के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, यह एक ऐसी औषधि है जो आसानी से कहीं पर भी मिल जाती है.
.
FIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 15:44 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.