ऐप पर पढ़ें
बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने शनिवार को यूपी की नगीना लोकसभा सीट पर पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर बड़ा हमला बोला। मायावती के भतीजे आकाश आनंद चंद्रशेखर पर इस कदर हमलावर हो गए कि भीम आर्मी चीफ को लेकर उनकी जुबान फिसल गई। आकाश आनंद ने चंद्रशेखर को अपशब्द कहते हुए कहा ‘पूछ रहा है कि %$@# कोई एक सीट तो दे दे भाई।’ साथ ही आकाश आनंद ने आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर से युवा साथियों को सतर्क रहने की सलाह तक दे डाली। चंद्रशेखर का बिना नाम लिए आकाश आनंद ने कहा, कुछ दिन पहले इस आदमी ने एक टिकट के लिए पूरा ताकत लगा दी थी कि किसी तरह से बेचारा इंडिया गठबंधन में घुस जाए और किसी तरह अपनी एक सीट निकाल ले।
लेकिन ये बेचारा घबराता है कि कहीं अकेले चुनाव लड़ना पड़ा तो जमानत जब्त हो जाएगी। बेचारे की किस्मत इतनी खराब है कि इंडिया गठबंधन में होकर भी बेघर घूम रहा है। पूछ रहा है कि %$@# कोई एक सीट तो दे दे भाई। आकाश आनंद यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने चंद्रशेखर आजाद से समाज के युवाओं को दूर रहने की भी सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि वह समाज के युवाओं को गुमराह कर मुकदमें में फंसा रहा है। युवाओं पर मुकदमें होने के बाद उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। चुनावी मंच से आकश आनंद ने शिक्षा, रोजगार व बुजुर्गों की सुरक्षा का मुद्दा उठाकर बिरादरी के लोगों के बारे में अपने चिंता जाहिर का उनका शुभचिंतक होने का दावा भी पेश किया। आकाश ने बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा चंदा लिए जाने पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि यह कहा जा रहा है कि किताब की बोझ से हाथी दब गया है। उन्होंने कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि बसपा पूंजीपतियों से चंदा नहीं लेती है। इसीलिए इलेक्ट्रोरल बॉड लेने में सभी पार्टियों का नाम आया, लेकिन बसपा का नहीं आया। बसपा अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से चलने वाली पार्टी है। इसलिए ऐसा कहने वालों को पहले अपने गिरेबां में झांकर देखना चाहिए।
मायावती ने आकाश आनंद की क्यों लगाई पहली जनसभा?
बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर पहली जनसभा नगीना में आयोजित की। इस जनसभा को संबोधित करने के लिए अपने भतीजे आकाश आनंद को मैदान में उतारा। इस सीट के समीकरण के हिसाब से देखें तो यहां 28 फीसदी मुस्लिम और 22 फीसदी दलित आबादी है। जाट, राजपूत, ब्राह्मण, ओबीसी और अन्य जातियों का वोट बैंक आठ से नौ फीसदी के आसपास ही है। बसपा के गिरीश चंद्र जाटव पिछला चुनाव यहां से जीते थे। मायावती ने इस बार यहां से सुरेंद्र पाल सिंह को टिकट दिया है। मायावती ने इसीलिए आकाश आनंद की पहली सभा नगीना में लगाई। आकाश ने अपने पूरे भाषण में समाज के लोगों को बांधने का काम करते हुए दिखे।