मुंबई. पृथ्वीराज सुकुमारन इन दिनों मलयालम सर्वाइवल ड्रामा ‘आदुजीविथम’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसके अलावा, वह अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में मुख्य विलेन के किरदार में हैं. हालांकि उनका चेहरा रिवील नहीं किया गया है. पृथ्वीराज लंबे अरसे बाद बॉलीवुड फिल्म में काम कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने खुलासा किया कि साल 2010 में आई फिल्म ‘रावन’ में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया, लेकिन लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाते थे.
‘रावन’ के हिंदी वर्जन के साथ तमिल वर्नज को भी शूट किया गया. फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, गोविंदा और पृथ्वीराज मुख्य भूमिकाओं में थे. पृथ्वीराज ने अब इस बारे में खुलासा किया है कि कैसे फिल्म के सेट पर उन्हें किसी ने नहीं पहचाना. मैशबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उस वक्त वह 24-25 साल के थे.
पृथ्वीराज सुकुमारन ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में विलेन बने हैं.
पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा, “यह मेरे लिए ऑफर एक बड़े सर्टिफिकेट की तरह था. जब मणि सर ने मुझे उस फिल्म का ऑफर किया तब मैं 24 या 25 साल का था. मैंने फिल्म में मुख्य हीरो में से एक की भूमिका निभाई थी. मुझे याद है कि मैं पहले दिन सेट पर था और क्रू के ज्यादातर लोग हिंदी (नॉर्थ इंडिया) से थे क्योंकि इसे हिंदी में भी शूट किया जा रहा था.”
पृथ्वीराज सुकुमार को नहीं जानते थे लोग
पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा, “वे सभी जानते थे कि ऐश्वर्या राय कौन थीं, वे सभी अभिषेक बच्चन को जानते थे, वे सभी सुपरस्टार विक्रम को भी जानते थे. उनमें से कोई नहीं जानता था कि मैं कौन हूं. वे ऐसे थे, और मैं उन्हें चुपचाप यह कहते हुए सुनता था- मुझे नहीं पता कौन है ये, मणि सर ने सेलेक्ट किया है, तो अच्चा ही होगा.”
पृथ्वीराज सुकुमार की फिल्में
पृथ्वीराज सुकुमार ने कहा कि मणिरत्नम सर के साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा था. उन्होंने हाल ही में ‘द गोट लाइफ’ देखने के बाद उन्हें कॉल किया. पृथ्वीराज को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में मेन विलेन बने हैं और यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
.
Tags: Mani ratnam, Prithviraj Sukumaran
FIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 09:03 IST