ऐप पर पढ़ें
आज के समय में हर कोई अपने जीवन में सफल होना चाहता है। सफलता एक दिन में नहीं मिलती है, जब तक कोई व्यक्ति कड़ी मेहनत न करें। लगभग हर किसी को अपने जीवन में कठिन समय का सामना करना पड़ता है, लेकिन जो लोग कठिन समय का सामना कर सकते हैं, तो यकीनन एक न एक दिन उन्हें सफलता भी जरूर मिलती है। ऐसी ही एक सफलता की कहानी इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जहां वंदना कश्यप नाम की एक लड़की कड़ी मेहनत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) बन गई हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।
वंदना कश्यप का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था। उनके दो बड़े भाई हैं और उनके पिता एमटीएनएल में काम करते थे। उन्होंने 12वीं कक्षा तक दिल्ली के मयूर विहार-2 स्थित सरकारी सर्वोदय कन्या विद्यालय से पूरी की। जिसके बाद ग्रेजुएशन की डिग्री इग्नू से ली है। बता दें, वह शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी नहीं थी। बता दें, वह शुरू से ही अपने जीवन में कुछ बड़ा करने का ख्वाब देखा करती थी।
वंदना ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया, जब उन्होंने अपने बड़े भाई को CRPF के लिए सिलेक्ट होते हुए देखा तो उनके मन में सबसे पहले पुलिस अधिकारी बनने का ख्याल आया। उन्होंने कहा कि जब भी उनके भाई अपनी ड्यूटी से घर वापस आया करते थे, तो उनकी उनकी वर्दी काफी आकर्षित किया करती थी, जिसके बाद वंदना अपने भाई की वर्दी को पहनकर खुद को आईने में देखा करती और पुलिस अधिकारी की एक्टिंग किया करती थी और कहीं न कहीं न में पुलिस अधिकारी बनने के बारे में सोचा करती थी। धीरे-धीरे उनके मन का ख्याल कब एक लक्ष्य में बदल चुका था, वंदना को खुद ही पता न चला। कुछ समय बाद उन्होंने तय कर लिया कि वह भी एक अधिकारी बनेंगी। शुरुआत में, उनके माता-पिता इसके खिलाफ थे, क्योंकि उनकी मां हमेशा चाहती थीं कि वह एक टीचर बनें और उनके पिता चाहते थे कि वह एक सरकारी बैंक में अच्छे पद पर काम करें। हालांकि जैसे- तैसे उन्होंने अपने माता- पिता को मना लिया और यूपी पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारी पूरे जोर- शोर से शुरू कर दी थी।
साल 2021 में, वंदना ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने का फैसला किया और अपने पहले प्रयास में, लिखित परीक्षा तो पास कर ली थी। बता दें, लिखित परीक्षा के बाद जब वंदना की फिजिकल परीक्षा थी, वे 9 सेकंड से असफल हो गईं थी। हालांकि वंदना ने हार नहीं मानी और फिर से यूपी पुलिस लिखित परीक्षा देने का फैसला किया। लिखित परीक्षा की तैयारी के साथ- साथ उन्होंने अपनी फिजिकल ट्रेनिंग पर भी ध्यान दिया। अपने दूसरे प्रयास में वंदना अपनी लिखित परीक्षा पास कर ली थी। पूरे परिवार के लिए ये खुशी का मौका था कि घर की बेटी ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा और फिजिकल परीक्षा में सफलता हासिल की। जहां परिवार खुशियां मना रहा था, वहीं किसे पता था कि उनके परिवार पर गम के बादल छाने वाले हैं।
जब वंदना की पुलिस बनने की तैयारी चल रही थी, उन्हीं सभी वर्षों के दौरान, उनके पिता का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा था और उन्हें कैंसर हो गया था। दुख की बात है कि दिसंबर 2022 में उनका निधन हो गया। जिसके बाद कुछ ही महीनों में, उन्हें मुरादाबाद केंद्र में एक साल तक अपनी फिजिकल ट्रेनिंग की थी। बता दें, कड़ी मेहनत के बाद वह यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर बन गईं। वर्तमान में उनती पोस्टिंग यूपी के झांसी जिले में हुई है।